मेरठ (ब्यूरो)। श्री वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में नि:शुल्क करियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान से यह कार्यक्रम किया गया। इसके तहत वेंक्टेश्वरा संस्थान की मेरठ एवं गजरौला परिसर की आठ टीमों ने मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद की आधा दर्जन से अधिक आईटी आईस, एवं पॉलीटेक्निक, शिक्षण संस्थानों में कार्यशालाएं हुई।
नई शिक्षा नीति की विशेषता बताईं
इसमें युवाओं को नई शिक्षा नीति की विशेषताएं बताईं गई। छात्रों को बताया गया कि आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक के बाद नौकरी के साथ-साथ पॉलीटेक्निक एवं बीटेक में सीधे दूसरे साल में प्रवेश ले सकते हैं। इसके साथ ही एमटेक एवं पीएचडी तक अपनी एजूकेशन को अपग्रेड करके देश विदेश में ढेरों सम्मानित रोजगार एवं करियर के विकल्प चुन सकते हैं।
क्विज प्रतियोगिता हुई
इस मौके पर एक साइंस क्विज आयोजित किया गया। उसके विजेताओं को प्रतिकुलाधिपति डॉ.राजीव त्यागी ने राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल डॉ। लक्ष्मीचंद्र के साथ मिलकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नई शिक्षा नीति में करियर एवं रोजगार के बढ़ते अवसर विषय पर आयोजित कार्यशाला का अमरोहा में राजकीय पॉलीटेक्निक में शुभारम्भ प्रतिकुलाधिपति डॉ। राजीव त्यागी, प्रधानाचार्य पॉलीटेक्निक डॉ। लक्ष्मीचंद्र, डॉ। मोहित शर्मा, मारूफ चौधरी एवं मेरठ परिसर में डॉ। प्रताप, डॉ। संजय तिवारी दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रभारी कुलपति डॉ। राकेश यादव, कुलसचिव डॉ। पीयूष पांडेय, अभिनव गिरि, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, प्रीतपाल सिंह, निशा रजौरिया, डॉ। अश्वनी कुमार, कमल सिंह, ई। मो। सोहेब, अमित कुमार, अभिनन्दन सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।