मेरठ (ब्यूरो)। विश्व मैक्सोफेसियल दिवस के अवसर पर आनंद हॉस्पिटल में कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें अस्पताल के 115 रोगियों ने भाग लिया। कार्यशाला के सत्र को संबोधित करते हुए वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ। संजय जैन, डॉ। शरद जैन और डॉ। तुषार आनंद ने बताया कि हमें अपने खाने-पीने, रहन-सहन, तनाव और आधुनिक जीवन शैली से अपनी हड्डी जोड़ों की रक्षा करनी चाहिए।
कैंसर के कारण बताए
इस दौरान डॉ। पुनीत कालरा ने मुंह के जोड़ों का कैसे बचाव करें शीर्षक पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पान मसाला, गुटके के अधिक सेवन मुंह के कैंसर का प्रमुख कारण होता है। डॉ। सम्यक जैन ने बताया कि शरीर के जोड़ों की दिक्कतों का प्रभाव मन एवं दिमाग पर भी पड़ता है। मरीज तनाव ग्रस्त हो जाते हैं। जिससे उनको बचना चाहिए।
ये रहे मौजूद
कार्यशाला में डॉ। विनीत सक्सेना, डॉ। पुनीत भार्गव, डॉ। चारू बत्रा, डॉ। प्रशांत रस्तौगी, डॉ। धु्रव जैन समेत प्रबंध निदेशक मीना आनंद समेत मुनीश पंडित आदि मौजूद रहे।