मेरठ, (ब्यूरो)। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति अपने नगर निकाय के लिए बेहतर काम करने वाले नगरायुक्त को सम्मानित करेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश के 13 शहरों को न्यौता मिला है, जिनमें मेरठ भी शामिल है। मेरठ से मेयर और नगरायुक्त के अलावा 2 वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शुक्रवार को रवाना हो गए।

कूड़ा निस्तारण प्रबंधन का फायदा
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के परिणाम के लिये विज्ञान भवन नई दिल्ली में 20 नवम्बर को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021, सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज और गार्बेज फ्री सिटी के अंतिम नतीजे घोषित किए जाएंगे। इनमें मेरठ को सफाई मित्र चैलेंज में सफाई कर्मचारियों को दी जा रही सुरक्षा और गार्बेज फ्री सिटी के दावों में लाभ मिल सकता है। मेरठ नगर निगम ने इस साल लोहियानगर में डंपिंग ग्राउंड की शुरुआत कर शहर के कूड़े का निस्तारण शुरु कर दिया है। वहीं गांवड़ी में संचालित प्लांट ने सालों से जमे कूड़े के ढेर का इस साल रिसाइकल कर खत्म कर दिया। मेरठ नगर निगम के खाते में यह प्रमुख उपलब्धि आई है और इसी के दम पर मेरठ को अच्छी रैंक मिल सकती है।

13 शहरों का हुआ चयन
इस संबंध में नगर आयुक्त मनीष बंसल ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के 13 शहरों का चयन किया है। इनमें वाराणसी, हापुड़, नोएडा, लखनऊ, गजरौला, हसनपुर, आजमगढ़, कन्नौज, मेरठ, मेरठ कैंट, वाराणसी कैंट के अलावा गाजियाबाद आदि शामिल हैं। मेरठ ने गार्बेज फ्री सिटी की दिशा में बेहतर काम किया है ऐसे में उम्मीद है कि इसका लाभ नगर निगम को मिल सकता है।