मेरठ, (ब्यूरो)। मंगलवार की शाम तक करीब 3 हजार ऑफर लेटर निकाले जा चुके हैं, अब ऑफर लेटर निकालने के लिए आज का ही दिन स्टूडेंट्स के पास बाकी है। इसके बाद दीपावली और भाईदूज की छुट्टियां हो जाएंगी। फिर छुट्टïी के बाद इन लेटर्स को जमा किया जा सकेगा। पीजी की कुल 28,899 सीटों पर लगभग 10 हजार की दाखिल हो सके हैैं।

दिवाली बाद होंगे दाखिले
एडमिशन प्रक्रिया से जुड़े डॉ। भूपेंद्र ने बताया कि आज के बाद ऑफर लेटर नहीं निकाले जा सकते हैं, इसलिए आज स्टूडेंट्स अपने ऑफर लेटर निकाल लें। इसके बाद छुट्टियां होगी, छुट्टियों के बाद सात के बाद ही कॉलेजों में स्टूडेंटस द्वारा ऑफर लेटर जमा किए जाएंगे। इसके बाद कॉलेजों द्वारा मेरिट जारी करके सात अक्टूबर के बाद ही कॉलेजों में बची हुई खाली सीटों पर एडमिशन किए जाएंगे।


ये है कॉलेजों में पीजी एडमिशन के हाल
कॉलेज कोर्स सीट एडमिशन
डीएन एमएइको 60 13
डीएन एमए इंग्लिश 60 16
डीएन एमकॉम 60 15
डीएन एमएससी फिजिक्स 30 7
डीएन बायो 20 12
डीएन केमेस्ट्री 30 16
डीएन मैथ्स 60 29
डीएन जूलोजी 20 8
आइएन एमए ड्राइंग 20 5
आइएन एमए संस्कृत 60 6
आइएन एमए साइको 60 6
आइएन एमए इको 60 16
आइएन एमए हिंदी 60 24
आइएन एमए इंग्लिश 8 2
आइएन एमए पॉल्टिकल सांइस 60 15
आइएन एमए उर्दू 60 15
आइएन म्युजिक तबला 6 1
मेरठ कॉलेज एमए ड्राइंग 20 4
मेरठ कॉलेज एमए इको 180 34
मेरठ कॉलेज एम संस्कृत 60 12
मेरठ कॉलेज एम साइको 60 25
मेरठ कॉलेज एमए हिस्ट्री 60 40
मेरठ कॉलेज एमए मैथ्स 60 4
मेरठ कॉलेज एमए उर्दू 60 3
मेरठ कॉलेज एमए इंग्लिश 60 22
मेरठ कॉलेज एमए जोग्रफी 30 15
मेरठ कॉलेज एमए डिफेंस 60 18
मेरठ कॉलेज एमकॉम 120 60
एनएएस एमए इको 60 6
एनएएस एमए हिंदी 60 6
एनएएस एमए हिस्ट्री 60 16
एनएएस एमएससी केमिस्ट्री 20 4
एनएएस एमए इंग्लिश 60 9
केके एमए होम साइंस 60 8
केके इंग्लिश 60 3
केके एमए इको 60 3
केके एमकॉम 60 10
आरजी एमए इंग्लिश 60 35
आरजी जोग्रफी 30 7
आरजी एमए हिस्ट्री 60 22
आरजी एमए इको 60 19
शहीद मंगल एमए हिस्ट्री 60 23
शहीद मंगल एमए इंग्लिश 60 15
शहीद मंगल एमए इको 60 2
शहीद मंगल एमए हिंदी 60 9
शहीद मंगल एमकॉम 60 18