मेरठ (ब्यूरो)। परतापुर थाना क्षेत्र में दस दिन पहले शराब ठेके के सेल्समैन पर हमला कर हुई लूट मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उनके पास से लूटी गई रकम में से एक लाख रुपये की बरामदगी भी की। हालांकि एक बदमाश अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। शुक्रवार को एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में पीसी कर इस बारे में जानकारी दी।

ये है मामला
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुरानी मोहनपुरी निवासी राजेंद्र सिंह परतापुर में शराब के ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करते हैं। बीती 13 अगस्त को तीन बाइक सवार बदमाशों ने परतापुर फ्लाई ओवर पर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों ने पीडि़त पर लाठी-डंडों से हमला भी किया था। उनसे एक लाख 94 हजार रुपये भी लूट लिए थे। पुलिस प्रशाासन की ओर से इस मामले के जल्द से जल्द खुलासे के लिए परतापुर पुलिस के साथ स्वाट टीम को भी लगाया गया। इसके बाद ही अछरौंडा निवासी अरुण व हैप्पी और परतापुर के अमन को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट के एक लाख रुपये भी बरामद किए हैं।

कर रहे थे रैकी
एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों से हुई कड़ी पूछताछ में उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। घटना को अंजाम देने के लिए वह पांच-छह दिन से सेल्समैन की रैकी कर रहे थे। इस बीच उन्होंने पीडि़त की सारी जानकारी जुटाई और घटना वाले दिन ठेके से ही सेल्समैन के पीछे लग गए। रास्ते में लूट को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल एक और आरोपी दीपू अभी भी फरार है।