मेरठ, (ब्यूरो)। आईआईएमटी के वीसी प्रो। एचएस सिंह ने स्टूडेंट्स को इस संबंध में जानकारी दी। साथ ही बताया कि किस प्रकार स्टूडेंट्स को नई शिक्षा नीति की अच्छाइयों के बारे में बताते हुए उन्हें पुरानी शिक्षा से जोड़ा जा सकता है।
समस्याओं पर चर्चा
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ। निवेदिता मलिक ने की। उन्होंने इस पर चर्चा की कि उच्च स्तरीय शिक्षा के बनाए मानकों को धरातल पर कैसे लाया जाए। साथ ही इसमें आने वाली समस्याओं से कैसे निपटा जाए। इस मौके पर डॉ। सुंदरी, डॉ। सीमा गुप्ता , डॉ। सीमा अग्रवाल, डॉ। आरती शर्मा, डॉ। मीनाक्षी आदि का योगदान रहा।