मेरठ, (ब्यूरो)। यूजी और पीजी में अंतिम ओपन मेरिट से गुरुवार से एडमिशन शुरू हो गए हैैं। सीसीएसयू और उससे जुड़े कॉलेजों में एक दिसंबर तक रजिस्टे्रशन हुए थे, इसके बाद ऑफर लेटर जमा हुए और अब दो दिसंबर से एडमिशन शुरू हो गए हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स की अंतिम ओपन मेरिट बनाकर कॉलेज प्रवेश लेंगे। इससे स्टूडेंट्स चार दिसंबर तक प्रवेश ले सकेंगे, कॉलेजों को एडमिशन लेने के बाद चार दिसंबर तक एडमिशन को पुष्ट भी करना होगा। इसके बाद प्रवेश की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।
एडमिशन के लिए पहुंचे
गुरुवार को कॉलेजों में स्टूडेंट्स की भीड़ उमड़ पड़ी। पहले दिन यूजी लेवल के 700, पीजी के 823 एडमिशन हुए हैं। प्रवेश समन्व्यक प्रो। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि एडमिशन चार दिसंबर तक होंगे। इसके बाद कोई अन्य मौका स्टूडेंट्स को नहीं दिया जाएगा।