मेरठ ब्यूरो। कहने को तो अपना शहर स्मार्ट सिटी है, लेकिन हालत ऐसी है कि आपको देखकर रोना आएगा। सडक़ ऐसी हो गई है जैसे तालाब हो, यह है कि मोहकमपुर के पास बने स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स एरिया की सडक़ बदहाल है। हालत यह है कि यहां पर बिना बरसात के ही सडक़ तालाब बन गई है। जलनिकासी ना हो पाने के कारण नालों का गंदा पानी सडक़ों पर भरा पड़ा है।
नाले का पानी बना समस्या
खास बात यह है कि यह जलभराव बरसात के कारण नहीं है। बल्कि दिल्ली रोड पर चल रहे रैपिड रेल के काम के कारण हो रहा है। रैपिड रेल के काम के चलते रोड साइड बड़े नालों का पानी इंडस्ट्रीयल एरिया में भर रहा है और उस पानी को निकालने के लिए लगाए गए पंप अधिकतर समय बंद रहते हैं।
सोशल मीडिया पर उठाई समस्या
इंडस्ट्रीज की इस समस्या पर एक तरफ जहां जागरुक नागरिक ज्ञानेंद्र सिंह ने नगर निगम को टवीट कर इस समस्या पर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया वहीं दूसरी और खुद आईआईए के अध्यक्ष सुमनेश अग्रवाल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर समस्या के समाधान की मांग की।

जलभराव का कारण
स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स शहर का प्रमुख इंडस्ट्रियल एरिया है। यहां आईआईए भवन समेत कई उद्योग हैं। इसके बावजूद आज तक यह क्षेत्र विकास की मूलभूत जरूरतों को तरस रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस पूरे एरिया में जल निकासी के लिए सीवरेज सिस्टम नगर निगम आज तक नहीं बना पाया है।
नियमित नहीं हो रही सफाई
वहीं नियमित नालों की सफाई ना होने के कारण यहां नाले गंदगी से जाम हो चुके हैं। इस कारण से बिना बरसात के भी यहां नालियां ओवर फ्लो हो जाती हैं। रही सही कसर अब आरआरटीएस के काम ने पूरी कर दी है। आरआरटीएस के काम के चलते दिल्ली रोड का नाला जगह जगह बंद हो चुका है और नाले क गंदा पानी इंडस्ट्रीयल एरिया में भर रहा है। इंडस्ट्रीयल एरिया के नाले ओवर फ्लो हो चुके हैं जिस कारण से पानी सडक़ों पर ही भर जाता है।
दो-दो फुट के गड्ढे
इसका नतीजा है कि स्पोटर्स कॉम्पलेक्स की मेन रोड पर दो-दो फुट गहरे गड्ढे हैं, जो बरसात में कीचड़ से भर जाते हैं। इस दौरान इन सडक़ों से गुजरना दूभर हो जाता है।

सडक़ से लेकर पार्क तक जलभराव
हर साल जरा सी बारिश के दौरान स्पोटर्स कॉम्पलेक्स से लेकर मोहकमपुर की सडक़ें पानी से भर जाती हैं। इतना ही नहीं, कई इंडस्ट्रीज में अंदर तक पानी भर जाता है। तेज बारिश में हर साल खुद आईआईए भवन तक में पानी भरा रहता है। सीवर व नाले जाम होने के कारण यहां से पानी कई कई दिन तक नहीं निकल पाता है। बरसात के बिना भी जलभराव जगह जगह दिख रहा है। सडक़ें कच्ची होने के कारण पूरी तरह कीचड़ से पट जाती हैं। जिसमें दुपहिया तो क्या चौपहिया वाहन भी फंस जाते हैं। आईआईए द्वारा कई सालों से जल निकासी के लिए नालों को साफ करने की मांग की जा रही लेकिन नाले साफ न होने के कारण जल निकासी की व्यवस्था चौपट है।

स्पोटर्स कॉप्लेक्स इंडस्ट्रियल एरिया टूटी सडक़ें व नाले कारोबारियों समेत स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। इसमें गड्ढे परेशानी का सबब बन गए हैं। इस संबंध में हमने शुक्रवार को डीएम को भी ज्ञापन देकर इस समस्या के समाधान की मांग की है।
- सुमनेश अग्रवाल, अध्यक्ष आईआईए

हम लगातार पिछले कई साल से निगम और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इंडस्ट्रीयल एरिया के सीवरेज सिस्टम को बनाया जाए। नालों की सफाई तक नहीं हो रही है। गंदा पानी इंडस्ट्रीज में भर रहा है। आए दिन वाहनों के साथ दुर्घटनाएं हो रही हैं।
- अनुराग अग्रवाल, डिवीजनल चेयरमैन, आईआईए

स्पोटर्स कॉम्पलेक्स खेल सामान निर्यात करने वाला बहुत बड़ा क्षेत्र है। परंतु यहां की खराब हालत देखकर विदेश से आने वाले निर्यातक आने से कतराने लगे हैं। जिसके कारण उद्यमियों को बस घाटा उठाना पड़ रहा है।
- अशोक मल्होत्रा, पूर्व चेयरमैन आईआईए