मेरठ ब्यूरो। सीसीएसयू में अब एडमिशन को लेकर तैयारियां होने लगी हैं। यूनिवर्सिटी और उसके संबद्धित कॉलेजों में यूजी फस्र्ट इयर के एडमिशन को लेकर स्टूडेंट को इस साल कुछ अधिक समय मिलने वाला है। यूपी बोर्ड का रिजल्ट तो आ चुका है, लेकिन सीबीएसई और आईसीएसई के रिजल्ट नही आए हैं। माना जा रहा है। वहीं इस बार भी हर साल की तरह मेरिट के आधार पर ही एडमिशन होंगे ये भी वीसी ने साफ कर दिया है। वहीं इस बार यूपी बोर्ड के रजिस्टे्रशन की शुरूआत पहले की जाएगी, इसके बाद सीबीएसई व आईसीएसई की होगी, क्योंकि सबसे पहले यूपी बोर्ड का रिजल्ट आ चुका है, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है। यूनिवर्सिटी यूपी बोर्ड के रिजल्ट के बाद ऑनलाइन रजिस्टे्रशन पोर्टल खोलने की तैयारी में है, जल्द ही इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। मई के दूसरे सप्ताह तक पोर्टल खोला जाएगा ऐसा माना जा रहा है।

मेरिट से ही होंगे एडमिशन
छात्रों में पहले यह कंफ्यूजन था कि शायद एडमिशन एंट्रेस एग्जाम के जरिए होंगे। क्योंकि बीच में स्टूडेंट्स ने यह मुद्दा उठाया गया था। इस बाबत वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने साफ कर दिया है कि एडमिशन हर साल की तरह मेरिट के आधार पर ही किए जाएंगे।

लंबी चलेगी प्रक्रिया
यूनिवर्सिटी में यूजी फस्र्ट इयर में यूपी बोर्ड, आईसीएससी और सीबीएसई से इंटर पास करने वाले स्टूडेंटस रजिस्टे्रशन कराते हैं। बीते वर्षो में इन तीन ही बोर्ड का रिजल्ट कुछ दिनों के अंतराल में मई के आखिरी हफ्ते से लेकर जून के दूसरे सप्ताह तक आ जाता है। हालांकि, इस साल स्थितियां उलट है, यूपी बोर्ड रिजल्ट दे चुका हैं, जबकि सीबीएसई व आईसीएससी के रिजल्ट मई के लास्ट में आने की उम्मीद है। रिजल्ट के बाद ही 15 दिन यूनिवर्सिटी को डाटा मिलने में लगेगा। ऐसे में इन दोनों बोर्ड के स्टूडेंट्स के रजिस्टे्रशन जून के आखिरी में ही खुल पाएंगे, जबकि यूपी बोर्ड की शुरूआत मई के दूसरे सप्ताह से ही हो जाएगी। रजिस्टे्रशन के लिए यूनिवर्सिटी न्यूनतम 15 दिनों का समय देगी, ऐसे में अगस्त तक पोर्टल खुलने की उम्मीद है, जिसकी वजह से सेशन लेट हो सकता है।

नहीं हो रहा कोई बदलाव
यूनिवर्सिटी की एडमिशन की प्रक्रिया में किसी प्रकार का बदलाव नही हो रहा है। प्रदेश एनईपी के तहत ही एडमिशन लेगा। जिसकी शुरूआत पिछले दो सालों से हो चुकी है। मेरिट में किसी प्रकार का कोई बदलाव नही किया गया है। यूजी फस्र्ट इयर में एउमिशन इंटर के प्राप्त अंकों से तैयार मेरिट से ही होंगे। पीजी फस्र्ट इयर इसबार से एनईपी के दायरे में आ सकता है।, अभी तक कैम्पस में यह सीबीसीएस व कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम चल रहा है। वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने बताया कि मई के दूसरे सप्ताह तक रजिस्टे्रशन शुरू करने की तैयारी है।