मेरठ ब्यूरो। फ्रांस में भारतीय छात्रों के लिए उच्च शिक्षा में कई अवसर हैं। यही नहीं, छात्रों को स्कॉलरशिप भी मिलती है। यह बात एमआईईटी में फ्रंास के शिक्षाविद डॉ।कास्पर प्लूटा ने कही। वे गुरुवार को सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने फ्र ांस में उच्च शिक्षा के विभिन्न विकल्पों, छात्रवृत्तियों, शोध और इंटर्नशिप के अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने चारपक और बेज़ाउट एक्सीलेंस जैसी प्रमुख छात्रवृत्तियों के बारे में भी बताया। ये संस्थाएं भारतीय छात्रों के लिए फ्र ांस में अध्ययन के लिए पूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय छात्र फ्र ांस के प्रसिद्ध शोध संस्थानों जैसे आईएनआरआईए और ईएसआईईई पेरिस में इंटर्नशिप कर सकते हैं। वहीं सेमिनार के दौरान विशिष्ट अतिथि इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज साहिबाबाद के निदेशक डॉ।अजय कुमार और एमआईईटी के निदेशक डॉ। एसके सिंह रहे।
उच्च शिक्षा के अवसर
इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ। अजय कुमार ने कहाकि मेरठ के छात्र भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। फ्र ांस जैसे देशों में उच्च शिक्षा और करियर की असीम संभावनाएं हैं। भारतीय छात्रों के लिए फ्रांस में शिक्षा प्राप्त का स्वर्णिम अवसर है। बस छात्रों को जागरूक होने की जरूरत है। कार्यक्रम में विभूति शंकर,डॉ। अंकुर सक्सेना,डॉ। रामबीर सिंह,डॉ।संजीव सिंह और डॉ।हनी तोमर मौजूद रहे।