मेरठ ब्यूरो। बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शॉपरिक्स मॉल में फिल्म द केरला स्टोरी देखी। इस मौके पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने भी पार्टी पदाधिकारियों -कार्यकर्ताओं के साथ द केरला स्टोरी फिल्म देखी। फिल्म के दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए।

युवा पीढ़ी सतर्क रहे

फिल्म देखने के बाद भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा कि युवा पीढ़ी को यह ध्यान रखना चाहिए, कि किस तरह से उन्हें भ्रमित करके आतंकवाद के रास्ते पर ले जाया जा रहा है। माता-पिता व अभिभावक लड़कियों को लव जिहाद के बारे जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केरला स्टोरी महज फिल्म नहीं, बल्कि देश में हो रही साजिश का सीधा प्रमाण है। इस फिल्म को बहन-बेटियों को देखना चाहिए, ताकि वो समाज के भीतर चल रहे ट्रैप को पहचान सकें।

ये लोग रहे मौजूद

उन्होंने कहा कि इस फिल्म को अधिक से अधिक लोगों को दिखाना चाहिए। महानगर अध्यक्ष मुकेश ङ्क्षसघल, अरङ्क्षवद गुप्ता मारवाड़ी, कार्यालय मंत्री अभय कुमार सिंह मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, विकास अग्रवाल, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष बिजेंद्र अग्रवाल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।