मेरठ (ब्यूरो)। दीवान वीएस इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में सिविल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से इंडस्ट्रियल विजिट कराई गई। छात्रों को देहरादून स्थित एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर लि। सिहनिवाला ले जाया गया। कंपनी के वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक शिवराज सिंह ने छात्रों को कंपनी की कार्य प्रणाली को बताया।
छात्रों ने देखी लैब
उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी सड़क और सीमा परियोजनाएं, रेलवे परियोजनाएं और पुल परियोजनाओं मं कार्य करती है। 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए परिचालन राजस्व 500 करोड़ रुपये से अधिक होना, उनकी स्थिर वृद्धि को दर्शाता है। स्टूडेंट्स को एनएचएआई परियोजना और उत्तराखंड पुल निगम लिमिटेड के तहत पहाड़ी इलाकों में सभी प्रयोगशाला प्रयोगों और निर्माण की पूरी जानकारी प्रदान की।
ये लोग रहे मौजूद
संस्थान के कार्यकारी निदेशक कर्नल डॉ। नरेश गोयल, इंजीनियरिंग विभाग की निदेशक डॉ। शिल्पी बंसल, सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष गौरव कश्यप ने बस को हरी झंडी दिखा रवाना किया। संस्थान से द्वितीय, तृतीय एवं अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए यह विजिट रही। इस दौरान रिंकू निर्वाण, रजनी विकल, सोनम पुंडीर आदि मौजूद रहे।