मेरठ ब्यूरो। पहली पाली सुबह 8 बजे से 11.15 तक बजे तक संपन्न हुई, जबकि दूसरी पाली 2 बजे से 5.15 तक पर सम्पन्न हुई। दोनों ही पालियों की परीक्षा को स्टूडेंट्स ने आसान बताया। केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुबह सख्त चेकिंग की व्यवस्था की गई थी।

कैमरों का दिखा पूरा इंतजाम
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे तो उनकी सख्ती के साथ चेकिंग की गई, सभी केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा करवाने के लिए कैमरों का इंतजाम किया गया था। जिनको कंट्रोल रुम से मॉनिटर किया गया। पहले दिन हिंदी का पेपर था। परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स केंद्र पर पहुंचे।
खुश दिखे छात्र
मेरठ में परीक्षा के पहले दिन आरजी गल्र्स इंटर कॉलेज से यूपी बोर्ड परीक्षा देकर निकलती छात्राओं ने बताया कि पेपर काफी आसान था, जो तैयारी की थी उसी से पेपर में प्रश्न पूछे गए थे। पेपर में महादेवी वर्मा कौन से युग की कवियत्री है, साकेत किसकी रचना है, कंकाल के लेखक कौन है, गबन की कौन सी विधा है, आचार्य रामचंद्र शुक्ल कौन से युग के लेखक है आदि सवाल पूछे गए।
आसान थे सवाल
स्टूडेंट्स के अनुसार सभी सवाल आसान थे। अच्छे अंक आने की उम्मीद है। इसी तरह शहर के सुभाष बाजार बीएवी इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर निकलते छात्रों ने बताया कि पेपर अच्छा रहा। हालांकि शहर में परीक्षा होने के बावजूद जाम से निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं दिखी।

समान्य हिंदी था पेपर
दूसरी पाली में इंटरमीडिएट में हिंदी व सामान्य हिंदी की परीक्षा हुई। परीक्षा देकर निकले स्टूडेंट्स ने परीक्षा को आसान बताया। जबकि कुछ छात्रों की सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई। परीक्षा के पहले दिन छात्र छात्राओं में खास उत्साह देखने को मिला। पहले दिन हिंदी का पेपर छात्र छात्राओं को आसान लगा, इस कारण परीक्षा केंद्र से निकलते हुए उनके चेहरों में मुस्कान नजर आई।

क्या कहते हैं स्टूडेंट्स
पेपर आसान आया था, सभी सवाल आसान आए थे, किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई।
अनम

सुबह पेपर से पहले टेंशन थी, लेकिन जैसे ही पेपर देखा तो सवाल आसान दिखे, पेपर बहुत अच्छा गया है।
मुस्कान

पेपर आसान आया था, हमने जो पढ़ा था सब उसी में से ही आया है, नम्बर अच्छे आएंगे उम्मीद है।
नाजिश

पेपर में सभी सवाल सीधे पूछे गए है, सवाल सभी आसान आए थे, पहला पेपर था इसलिए थोड़ी टेंशन थी, लेकिन पेपर देने के बाद अच्छा लगा।
फमा