मेरठ (ब्यूरो)। सोतीगंज कमेले को 39 साल बाद 11 दिसंबर को एसएसपी प्रभाकर चौधरी के आदेश के बाद बंद करा दिया गया था। यहां पर छह राज्यों यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड व राजस्थान से चोरी व लूट किए गए वाहनों का अवैध कटान किया जाता था। तीन से पांच मिनट में ही वाहन को काटकर पुर्जों में बदला जाता था। वाहन कटान का पहला मामला यहां पर वर्ष 1982 में सामने आया था।
जांच में व्यवधान
सदर बाजार थाना पुलिस द्वारा पिछले कुछ महीनों में सोतीगंज बाजार में ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया जा चुका है। इस दौरान पुलिस बाजार से चोरी और लूट के वाहनों के करीब 400 वाहनों के इंजन बरामद कर चुकी है। इस दौरान पुलिस ने कुछ चोरों व कबाडिय़ों को भी धर-दबोचा था। आरोपियों से पूछताछ में यह सच सामने आया था कि वह सोतीगंज की ज्यादातर सभी दुकानों पर चोरी व लूट किए गए वाहनों का अवैध कटान करवा चुके हैैं। बाजार खुलने से पुलिस को जांच-पड़ताल करने में व्यवधान पैदा हो रहा था। जिसके बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पूरे सोतीगंज बाजार को बंद करने का आदेश जारी कर दिया। इससे सोतीगंज के कबाडिय़ों में हड़कंप मच गया था।
करीब 200 दुकानें खुलीं
शनिवार को सोतीगंज बाजार बंद के एसएसपी के आदेश को एक सप्ताह हो चुका है। हालांकि पुलिस ने नए पाटर््स बेचने वाले दुकानदारों को दुकानें खोलने की राहत दे दी है। इसके साथ ही कुछ छोटे कबाडिय़ों को भी शपथ-पत्र देने के बाद दुकान खोलने के आदेश दिए जा चुके हैैं। जिससे बाजार में कुछ हलचल जरूर दिखाई दे रही है। वहीं सोतीगंज बाजार पर नजर बनाए रखने के लिए नियुक्त की गई तीन दरोगा व 12 पुलिसकर्मियों की टीम लगातार अपना काम कर रही है।
बदलेंगे धंधा
छह दिन से दुकान बंद होने से कबाड़ी परेशान हो गए हैं। उन्होंने वाहनों के पुर्जे बेचने का धंधा ही बंद करने का निर्णय किया है। शनिवार को भी कुछ दुकानदारों ने कारोबार बदलने की बात कही। उनका कहना है कि धंधा बंद होने से परिवार के पालन-पोषण की चिंता खड़ी हो गई है। उन्होंने रेडीमेड कपड़ों, रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानें आदि खोलने का निर्णय किया है। वहीं, एएसपी सूरज राय ने बताया कि दुकानदारों की इस पहल पर दो दिन बाद निर्णय किया जाएगा। उधर, जीएसटी और आयकर विभाग की टीम ने भी कबाडिय़ों की जानकारी जुटा ली है। उनसे खरीद-फरोख्त की जानकारी के लिए जल्द ही नोटिस भेजा जाएगा।
कार्रवाई पर एक नजर
2500 मुकदमें सोतीगंज के कबाडिय़ों और चोरों पर दर्ज
321 मुकदमों की विवेचना विभिन्न थानों में
37 कबाड़ी गैंगस्टर के तीन मुकदमों में आरोपी
05 कबाडिय़ों की एक अरब से ज्यादा संपत्ति जब्त
400 वाहनों के इंजन बरामद
275 दुकानों की जांच कर रही आयकर विभाग की टीम भी
पुलिस ने 100 कबाडिय़ों को नोटिस दिए थे। सभी ने अपना जवाब पुलिस को भेज दिया है। अभी जीएसटी विभाग को जीएसटी की जांच करने के लिए पत्र लिखा गया है। जीएसटी विभाग की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद ही दुकानों को खोलने के आदेश दिए जाएंगे। हालांकि कुछ कबाड़ी अपनी दुकानों में कोई अलग काम करने का भी मन बना रहे हैैं।
सूरज राय, एएसपी कैंट मेरठ