एसएसपी कार्यालय के बाहर का मामला, मायके व ससुरालियों से जताया ऑनर कि¨लग का खतरा

युवती की उम्र को लेकर एसपी क्राइम के सामने हुई बहस

Meerut। ससुराल व मायके पक्ष से आनर कि¨लग का खतरा जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंचे प्रेमी युगल को युवती के परिजनों ने कार्यालय के बाहर दबोच लिया। उन्होंने युगल की पिटाई करने का प्रयास किया। किसी तरह से युगल ने उनके चंगुल से छूटकर जान बचाई। कार्यालय के बाहर खड़े पुलिसर्किमयों को देखकर हमलावर फरार हो गए।

ये है मामला

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र इस्लामाबाद स्थित गली नंबर-सात निवासी सुमय्या पुत्री शाहिद के मुताबिक स्वजन उसका निकाह किसी अधेड़ व्यक्ति से कराना चाहते थे। युवती ने विरोध किया तो उन्होंने उसे प्रताड़ति करना शुरू कर दिया। बीते सोमवार को घर से फरार होकर युवती ने सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला मौरगंग निवासी शाहनवाज पुत्र सलीम से निकाह कर लिया। सुमय्या व शाहनवाज के परिजन निकाह से खुश नहीं थे। जिसकी वजह से उन्हें लगातार फोन कॉल पर धमकी मिल रही थी।

सुरक्षा की गुहार

मंगलवार को सुरक्षा की गुहार लगाने युगल पुलिस कार्यालय गए थे। पहले से ही कार्यालय के बाहर बैठे सुमय्या के पिता शाहिद, भाई बिलाल, सलमान व माज समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने युगल को पकड़ लिया और पिटाई करने लगे। मौका देखकर युगल ने शोर मचा दिया और पुलिसर्किमयों के पास पहुंच गए। वहीं एसपी क्राइम ने दोनों के परिजन को बातचीत करने के लिए कार्यालय में ही बुला लिया। जिसके बाद युवती की उम्र को लेकर उनमे बहस शुरु हो गई। एसपी क्राइम राम अर्ज का कहना है कि युवती की उम्र की पुष्टि के लिए उसका मेडिकल कराया जा रहा है। युगल को सुरक्षा का आश्वासन दिया गया है। मारपीट करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

मनचले छेड़छाड़ कर रहे हैं, पुलिस शर्मसार

मनचले पड़ोसी भाइयों के चलते छात्रा का घर से निकलना दुश्वार हो गया है। युवक आते-जाते उपीछा करते हैं। फब्तियां कसते हैं, उसका रास्ता रोक लेते हैं। विरोध करने पर दो दिन पहले घर में घुसकर पिटाई भी की, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने का तैयार नहीं है। एसएसपी से लेकर डीजीपी तक से पीड़तिा गुहार लगा चुकी है, लेकिन कुछ नहीं हो रहा।

फोटो खींचते हैं

लालकुर्ती थाना क्षेत्र निवासी युवती बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। उसने बताया कि पड़ोसी भाई उसे काफी समय से परेशान कर रहे हैं। वह घर से बाहर निकलती है, तो पीछा शुरू कर देते हैं। उसके फोटो खींचते हैं और उनमें छेड़छाड़ कर बदनाम करने की धमकी देते हैं। संबंध बनाने का दबाव बना रहे हैं। उनकी बात नहीं मानने पर फर्जी फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। इसकी शिकायत पुलिस से कई बार की, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

कार्रवाई का निर्देश

सात जून को एसएसपी, एडीजी और डीजीपी से शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके चलते ही आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। शिकायत की जानकारी पर भाइयों ने 13 तारीख को घर में घुसकर पिटाई की। परिजन बचाने आए तो उनको भी पीटा। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। लगातार फोन पर परेशान कर रहे हैं। एक बार फिर पीडि़ता ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। दिवस अधिकारी एसपी क्राइम रामअर्ज ने थाना पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

समझौता नहीं करने पर धमकी

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी महिला मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची। बताया कि पड़ोसी युवक उसे परेशान करता है। सप्ताह भर पहले उसका रास्ता रोक लिया था। विरोध करने पर हाथ पकड़ लिया था। शोर मचाने पर आसपास के लोग आए तो भाग गया था। कुछ देर बाद वह साथियों के साथ घर पहुंचा और छेड़छाड़ करने लगा। परिजन आए तो उनको पीटा। इसकी शिकायत पुलिस से की थी। आरोप है कि समझौता नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।