मेरठ (ब्यूरो)। पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के प्रति के जागरुकता बढ़ाने के लिए वन विभाग की अनूठी पहल के तहत मंगलवार को पौधों की भव्य बारात का आयोजन किया गया। शास्त्रीनगर ई ब्लॉक से कुटी चौराहे पर आयोजित इस विवाह समारोह में वन विभाग के आला अधिकारियों समेत सांसद विधायक समेत जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
नीम और बड़ की बारात
22 जुलाई को होने वाले वन महोत्सव के मद्देनजर लोगों को जागरूक करने के लिए वन विभाग ने इस विवाह समारोह में बकायदा बड़ के पौधे को दूल्हा बनाकर साफा बांधा गया और नीम के पेड़ को दुल्हन बनाकर चुनरी से सजाया गया। साथ ही बारातियों में तरह-तरह के प्रजातियों के पौधों के साथ जनप्रतिनिधि शामिल रहे और बैंड बाजा के साथ भव्य बारात का आयोजन किया गया। बड़ और नीम के पौधे को रथ में रखकर बारात निकाली गई। इस दौरान ग्रीन बेल्ट पट्टी पर भी पौधरोपण किया गया।
हरी झंडी दिखाकर रवाना
शास्त्रीनगर ई ब्लाक के शिव दुर्गा मंदिर से बारात को हरी झंडी देकर बतौर मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल और राज्यसभा सदस्य डॉ। लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद पीवीएस रोड होते हुए बैंड बाजा के साथ यात्रा कुटी चौराहे पर पहुंची।
बच्चों ने की पीटी
बारात में गुरु हर किशन पब्लिक स्कूल बच्चे पीटी करते हुए और हाथों में तभी आएगी सुंदर हरियाली जब होगी पौधों की रखवाली, वृक्ष प्रकृति का मूल, इसे काटने की न करें भूल जैसी तख्तियां हाथों में लेकर शामिल रहे। डीएफओ राजेश कुमार ने बताया पौधों को लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।