मेरठ (ब्यूरो)। शहर के पार्कों के सौंदर्यीकरण और उन्हें हरा-भरा बनाने का टारगेट आठ साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है। केंद्र सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत 13 करोड़ के बजट से 11 पार्कों को अमृत पार्क बनाना था। मगर अब तक मात्र पांच पार्कों को ही अमृत पार्क में बदला गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि लोकल लेवल पर प्लानिंग में बड़ी कमी है वरना योजना टारगेट पूरा हो गया होता। आंकड़ों की बात करें तो नगर निगम क्षेत्र में 625 से अधिक पार्क आते हैैं, जिनमें से अधिकांश पार्क बदहाल स्थिति में है।

पांच पार्कों का सौदर्यीकरण
गौरतलब है कि अमृत योजना के अंतर्गत पार्कों के सौंदर्यीकरण की कयावद वित्तीय वर्ष 2015-16 में शुरू हुई थी। वित्तीय वर्ष 2019-20 तक कुल 11 पार्कों का सौंदर्यीकरण करने की योजना बनी। अमृत योजना से लगभग 13.56 करोड़ रुपए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। मगर पार्कों का सौंदर्यीकरण इतनी धीमी गति से चल रहा है।

इन पार्कों का हुआ सौंदर्यीकरण
जागृति विहार सेक्टर एक
लोहियानगर
लेडिज पार्क बच्चा पार्क चौराहा
गंगानगर सी ब्लॉक पार्क
पल्लवपुरम डीएच फेस-वन

फैक्ट्स एक नजर में
अमृत योजना के अंतर्गत पार्कों के सौंदर्यीकरण की कयावद वित्तीय वर्ष 2015-16 में शुरू हुई थी।

वित्तीय वर्ष 2019-20 तक कुल 11 पार्कों का सौंदर्यीकरण करने की योजना बनी।

अमृत योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2019-20 से पार्कों के सौंदर्यीकरण काम शुरू हो गया था

अमृत योजना में गंगानगर, शास्त्रीनगर, जागृति विहार, पल्लवपुरम क्षेत्र को ही वरीयता दी गई है।

दिल्ली रोड की तरफ रेलवे रोड चौराहे से लेकर परतापुर क्षेत्र तक की कालोनियों का एक भी पार्क सौंदर्यीकरण योजना में शामिल नहीं किया गया।

नगर निगम के दायरे में पार्कों की संख्या 625 है।

इनमें से नगर निगम के 380 पार्क विकसित और 245 अविकसित पार्क शामिल हैं।

अमृत योजना का बजट
1.11 करोड़ रुपए मंगलपांडे सामुदायिक पार्क के लिए
1.48 करोड़ रुपए गंगानगर सी ब्लाक पार्क संख्या-दो के लिए
1.20 करोड़ रुपए शास्त्रीनगर बी ब्लाक के पार्क के लिए
83.23 लाख रुपए जागृति विहार सेक्टर-2 के पार्क के लिए
40.06 लाख रुपए लेडीज पार्क जैदी सोसायटी के लिए
01 करोड़ रुपए लेडीज पार्क बच्चा पार्क के लिए
89.37 लाख जागृति विहार सेक्टर-1 पार्क संख्या-2 के लिए
1.35 करोड़ रुपए सूरजकुंड पार्क के लिए
4.08 करोड़ रुपए लोहिया पार्क के लिए
98.99 लाख रुपए पल्लवपुरम डीएच फेस-वन पार्क के लिए
1.01 करोड़ गंगानगर राधा गार्डेन पार्क संंख्या दो के लिए

अमृत योजना में प्रस्तावित पार्कों में निर्माण कार्य जारी है। पांच का काम पूरा हो गया है और छह अन्य पार्कों में काम चल रहा है। लोहिया पार्क और बच्चा चौराहे स्थित लेडीज पार्क का काम कुछ महीने पहले ही शुरू हुआ था।
अमित शर्मा, अधिशासी अभियंता