मेरठ (ब्यूरो)। लालकुर्ती स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में तांबे के नाग की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त हुआ स्कूटर भी बरामद किया है। लालकुर्ती पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी हिमांशु उपाध्याय पुत्र रवि कुमार गंगानगर के गणेश वाटिका का रहने वाला है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पूजा का नाटक कर चुराया था नाग
एसपी सिटी विक्रम आयुष सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत ऋषिराज शर्मा पुत्र ओमकार नाथ शर्मा ने लालकुर्ती पुलिस से की थी। जिसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही थी। वादी के अनुसार अज्ञात चोर द्वारा पूजा का नाटक करते हुए शिवलिंग से तांबे का नाग चोरी किया गया था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी।
मुखबिर की सूचना पर पकड़ा
एसपी सिटी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हिमांशु उपाध्याय को थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी किया गया तांबे का नाग तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटर भी बरामद किया गया है। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317 (2) बीएनएस की वृद्धि भी गयी है। अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक विनीत दीक्षित, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र पाल सिंह, उपनिरीक्षक यूटी भगत सिंह, उपनिरीक्षक यूटी सोनवेन्द्र सिंह, हेडकांस्टेबल सतीश कुमार, हैड कांस्टेबल कुलदीप कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार शमिल रहे। उनकी सफलता पर सभी को बधाई भी दी गई।