युवती बोली, क्या प्रेम विवाह करना गुनाह है, प्रताड़ना से परेशान होकर हर सप्ताह बदलना पड़ रहा है घर
<युवती बोली, क्या प्रेम विवाह करना गुनाह है, प्रताड़ना से परेशान होकर हर सप्ताह बदलना पड़ रहा है घर
Meerut.Meerut। नव दंपती ने पुलिस आफिस पहुंचकर शिकायत सुन रहे अधिकारी से कहां कि हमारे समाज में प्रेम विवाह करना गुनाह है, शादी के बाद से ही परिजन लगातार उन्हें ऑनर किलिंग की धमकी दे रहे है। जिस वजह से उन्हें हर सप्ताह घर बदलना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, प्रताडि़त करने के लिए लड़के पक्ष पर अपहरण व चोरी का मुकदमा तक दर्ज करा दिया। मंगलवार को दो नव विवाहिता जोड़े सुरक्षा के लिए पुलिस ऑफिस पहुंचे।
केस-क्
बहसूमा थाना क्षेत्र के ग्राम गोहरिया निवासी इफ्तेखार पुत्र बाबुद्दीन का प्रेम प्रसंग लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की फतेहउल्लापुर निवासी रुबीना पुत्री इमरान से चल रहा था। दोनों ने छह महीने पहले किसी तरह घर से फरार होकर कोर्ट मैरिज कर ली थी। उसके बाद वह अपने-अपने घर रहने लगे। मंगलवार सुबह युगल फरार हो गया। इसी बीच युवती के परिजन ने प्रेमी युगल को देख लिया। उन्होंने बामुश्किल पुलिस ऑफिस पहुंचकर जान बचाई और ऑनर किलिंग का खतरा जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। जहां से उन्हें लिसाड़ी गेट पुलिस के साथ थाने भिजवा दिया गया।
केस-ख्
लालकुर्ती थाना क्षेत्र के मोहल्ला हाथी खाना निवासी साहवेज पुत्र अनीस का बकरी मोहल्ला निवासी तूबा खान पुत्री अनीसुद्दीन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युगल ने परिजनों से शादी की बात भी की थी। मगर युवती के पिता ने इंकार कर दिया। उन्होंने ख्7 जुलाई को घर से फरार हो कर प्रेम विवाह कर लिया। पूर्व में भी नव दंपती सुरक्षा के लिए एसएसपी ऑफिस आ चुके हैं। उसके बाद भी उन्हें धमकी मिल रही थी। मंगलवार को दोबारा उन्होंने पुलिस ऑफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई। शिकायत सुन रहे एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने उन्हें पुलिस सुरक्षा में थाने भिजवा दिया। जहां उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।