मेरठ (ब्यूरो)। आवास विकास की सबसे महत्वपूर्ण योजना जागृति विहार एक्सटेंशन में आवासों का आवंटन विभाग समेत खुद आवंटियों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। आवंटन प्रक्रिया में किसानों के विवाद के चलते पहले से आवंटियों को अपने भूखंड और आवास पर कब्जा नहीं मिल पा रहा है। वहीं, अब आवंटन से पहले आवासों की हालत जर्जर होने लगी है। चोर ताले समेत गेट तक तोड़ रहे हैं। पानी की लाइन तक चोरी हो रही हैं। आवासों की ऐसी हालत देखकर मंगलवार को आवंटियों ने प्रदर्शन कर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की।
ईंट भी हो रहीं चोरी
आवंटी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि आवास विकास व किसानों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इससे नव निर्मित आवासीय कॉलोनी में कब्जा प्रकिया पूरा करने के बाद भी तमाम आवंटी कब्जों से वंचित हैं। कब्जा न मिलने पर भवनों के दरवाजे टूटे रहे हैं व कॉलोनी में चोरी की घटनाएं भी सामने आई हैं। साथ ही एक्सटेंशन के सेक्टर-पांच में बने भवनों के लिए विभाग द्वारा डाली गयी पानी की लाइनें भी लगभग सभी भवनों से चोरी हो चुकीं हैं। कुछ भवनों से ईंट तक चोरी हो चुकी हैं। एक भवन का आधा दरवाजा तोड़कर चोरी कर लिया गया है।
एसएसपी को दिया ज्ञापन
इस मामले में रविवार को हुई बैठक में आवंटियों द्वारा कॉलोनी में प्रशासनिक गतिविधि बढ़ाने व एक पुलिस पिकेट की मांग की है। आवंटियों ने अपने आवासों की सुरक्षा के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की गुहार लगाई है।