शहर से लेकर हाइवे तक जाम से जूझते रहे लोग
Meerut। रक्षाबंधन पर सड़कों पर भीषण जाम के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना पड़ा। दिल्ली रोड पर लोग दिनभर जाम से जूझते रहे। भैसाली बस अड्डा और सोहराब गेट बस अड्डे पर भी जाम से बुरे हालात रहे। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सभी प्वाइंट पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया था। जाम कहीं नहीं लगा, ट्रैफिक जरूर स्लो चला। सभी जगह पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की है।
शहरभर में लगा जाम
परतापुर हाइवे से लेकर रोहटा रोड और कंकरखेड़ा हाइवे तक भी जाम रहा। पीवीएस मॉल से लेकर के। ब्लाक चौराहे तक जाम ने मुश्किलें बढ़ाई। हापुड़ रोड और बिजली बंबा बाईपास पर जाम रहा। ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था पूरी तरह से धड़ाम हो गई।
परेशान रहे लोग
रविवार सुबह बेगमपुल से शुरू हुआ जाम का सिलसिला सोतीगंज, भैंसाली डिपो, जली कोठी, मेहताब, रेलवे रोड चौराहे से होते हुए मेट्रो प्लाजा, मेवला फ्लाईओवर, दैनिक जागरण चौराहा के साथ ही परतापुर और मोहिउद्दीनपुर तक रहा। वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। बच्चा पार्क, ईव्ज चौराहा, इंदिरा चौक के साथ ही हापुड़ अड्डा और तेजगढ़ पर भी जाम जैसे हालात रहे।