मेरठ ब्यूरो। वेंकटेश्वरा वल्र्ड स्कूल की तीनो शाखाओं दिल्ली रुड़की बाईपास, साकेत और डिफेन्स में इंटरनेशनल डांस डे मनाया गया। इस मौके पर सोलो डांस कम्पटीशन आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में तीन समूहों का गठन किया गया। जिसमें सब जूनियर ग्रुप, और जूनियर ग्रुप और सीनियर ग्रुप के छात्रों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी।अपनी नृत्य प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। सब जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पर विदुषी, दीर्घा, धनंजय रहे। वहीं, दूसरे स्थान पर आध्या और तन्वी ने बाजी मारी। वहीं, तीसरे स्थान पर रध्या, आरुषि रहे। जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पर माही व अविराज द्वितीय स्थान पर खनक व इशिता, व्योमिनी तृतीय स्थान पर नव्या शर्मा व अनिका रही।
विजेताओं को सम्मानित किया
इसी प्रकार सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान पर ख्याति व राशि, द्वितीय स्थान पर ऋषभ व कृष्णा और तृतीय स्थान वैष्णवी व मोक्षिका ने प्राप्त किया। स्कूल की चेयरपर्सन डॉ अंजुल गिरी ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया और बधाई देने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी प्रतियोगिता करवाने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की भावना पैदा होती है। स्कूल की प्रधानाचार्या संजया वालिया ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेना अत्यंत महत्वपूर्ण है। स्कूल के बाद पढ़ाई के अलावा भी विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियां विद्यार्थी के लिए एनर्जी ब्रेक का काम करती हैं जिससे दिमाग तरो-ताजा महसूस कर पाता है। इससे मानसिक तनाव तो कम होता ही हैए साथ ही शारीरिक तंदरुस्ती भी बरकरार रहती है।कार्यक्रम के सफल आयोजन में को ऑर्डिनेटर चारु डुडेजा, प्रीती बंसल, साक्षी सिंघल, डिंपल तथा समस्त अध्यापकगण का योगदान रहा।