मेरठ (ब्यूरो)। डिफेंस कालोनी स्थित शिव मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ सम्पन्न किया गया। पांच दिन के इस महोत्सव में अंतिम दिन विधि-विधान के साथ भगवान की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठितकी गई। इस अवसर पर शनि देव की प्रतिमा को प्राण-प्रतिष्ठित कराया एवं समारोह में वेद मंत्रों के साथ आहुति दी गई।
प्रतिमाओं को किया विराजमान
इस मौके पर मंदिर प्रांगण में जीर्णोद्धार करते हुए भगवान गणेश, बजरंग बली, साईं बाबा, माता वैष्णो देवी, श्रीराधा-कृष्ण, श्रीलक्ष्मीनारायण, भगवान शनि, माता काली, भगवान ब्रह्माजी, माता सरस्वती, श्रीराम दरबार व शिव परिवार समेत 20 प्रतिमाओं को विराजमान भी किया गया। इस दौरान आचार्य प्रेमलाल रतूड़ी, आचार्य जयेंद्र गैरोला, आचार्य कमलेश्वर, गंगाप्रसाद सेमवाल, चेतराम रतूड़ी व रमेश ने प्राण-प्रतिष्ठा के सभी विधान कराए गए। वहीं बैंड की धुन पर कालोनीवासियों ने पूरे भक्तिभाव के साथ नृत्य करते भक्त आकर्षण का केंद्र बन गए।
वृंदावन की तर्ज पर सजेगा
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के संयोजक राजकुमार अग्रवाल व अनुभव अग्रवाल ने बताया कि डिफेंस कालोनी स्थित शिव मंदिर को वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर की तर्ज पर फूलों से सजाने का निर्णय लिया गया है। इस व्यवस्था के अंतर्गत कोई भी कालोनीवासी अपने या परिवार से किसी के जन्मदिन, सालगिरह या अन्य कार्यक्रम के अवसर पर फूलों से मंदिर प्रांगण को पूर्ण रूप से सजाने की व्यवस्था करा सकता है। इसमें गुलाब, रजनीगंधा, जरबेरा व गेंदा समेत कई प्रकार देशी-विदेशी फूल रहेंगे। मौके पर प्रसाद वितरण किया गया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल, गिरीश बंसल, मनोज अग्रवाल, राजीव गुप्ता, बिजेंद्र अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, सुरेश जैन, विनोद मित्तल, सूरज प्रकाश, किरन बंसल, नीरा सप्रा, निधि अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, रिटायर्ड कर्नल एसके वैध, अंजू वैध, सूरज यादव, सतीश बंसल व सुभद्रा देवी रतूड़ी मौजूद रहे।