मेरठ (ब्यूरो)। श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर के प्रतिनिधि मंडल ने नगरायुक्त सौरभ गंगवार से मुलाकात की। संस्था के अध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में इस दल ने रामलीला आयोजन के बीच आ रही परेशानियों के बारे में बताया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि श्री रामलीला कमेटी की ओर से एक से 12 अक्टूबर तक जिमखाना मैदान बुढ़ाना गेट में रामलीला प्रारंभ होगी। इसके बाद 12 अक्टूबर को दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में रावण दहन यानि दशहरे की लीला होगी।

सड़कों की हालत खराब
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 30 सितंबर से 16 अक्टूबर तक बारात की महादेव बारात, रामचंद्र जी की वनवास यात्रा, राम रावण डोला पैदल, विभीषण राजतिलक, भरत मिलाप शोभायात्रा ब्रह्मपुरी, बुढ़ाना गेट और राजतिलक का डोला निकलेगा। दरअसल, इस पूरे मार्ग की हालत खराब है। डोला व यात्रा में परेशानी हो सकती है। नगरायुक्त से सड़कों के दुरुस्त करने की मांग की गई। वहीं, जिमखाना मैदान में साफ-सफाई, फॉगिंग, चूना छिड़काव की मांग की गई।

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरा शहर के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मुख्य संयोजक राकेश गर्ग, अंबुज गुप्ता, राजन सिंघल, राकेश शर्मा, शिवनीत वर्मा, मयंक अग्रवाल, विपुल सिंघल आदि उपस्थित रहे।