मेरठ ब्यूरो। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरठ कॉलेज में तिरंगा यात्रा आयोजन किया गया। प्रिंसिपल प्रो। अंजलि मित्तल के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।इस तिरंगा यात्रा के प्रारंभ में कॉलेज की प्राचार्या प्रो।अंजलि मित्तल ने उपस्थित शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने राष्ट्रीय प्रतीक और चिन्हों को सम्मान देना चाहिए। यात्रा के दौरान कॉलेज में स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर भी माल्यार्पण कर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
खूब लगाए जयकारे
यात्रा के दौरान देशभक्ति नारों की गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी तथा पूरा माहौल देशभक्ति में हो गया। यात्रा मे महाविद्यालय की अधिष्ठाता प्रो। सीमा पवार, प्रो। कपिल कुमार, प्रो।मीनाक्षी शर्मा, प्रो।पूनम सिंह, प्रो। सुधीर कुमार पुंडीर, प्रोफेसर संजय कुमार, प्रो।शालिनी त्यागी, प्रो। परमजीत सिंह, प्रो। अमृतलाल, प्रो। कविता त्यागी, प्रो। योगेश कुमार, डॉ। दिनेश कुमार, डॉ। हितेश कुमार, प्रो। ममता शर्मा, प्रो। मंजू खोकर, डॉ। याशिका सागर, डॉ।विनय आर्य, प्रो। अनुराग सिंह, प्रो। दयानंद द्विवेदी,प्रो। सीमा, डॉ।सुधीर मलिक, डॉ।अनुराधा सिंह, प्रो। विभा तोमर, प्रो।नीरज तोमर, प्रो।अंशु जैन, डॉ।निधि, प्रो। विभा रानी, प्रो। नीरज तोमर प्रो।सरिता वर्मा, आदि उपस्थित रहे।