मेरठ (ब्यूरो)। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। प्रवीण गौतम ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते पल्स पोलियो अभियान पिछले एक साल से नहीं चल सका है। अब कोरोना हल्का पडऩे पर शासन ने पल्स पोलियो अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। शासन के निर्देश के अनुसार 20 मार्च से जिले में पल्स पोलियो अभियान चलाकर लगभग 5.55 लाख बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी।
चलेगा मॉपअप राउंड
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। प्रवीण गौतम ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव के चलते जनवरी 2021 के बाद पोलियो मोप अप राउंड नहीं चल सका है। शासन की ओर से 23 जनवरी 2022 से यह राउंड चलाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उस दौरान पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा था। जिसके चलते अभियान को स्थगित कर दिया गया। अब शासन ने 20 मार्च से पल्स पोलियो मॉपअप राउंड चलाने के निर्देश दिए हैं।घर-घर पहुंचेंगी 1402 टीमें
इस र्अिभयान को पूरा करने के लिए 1402 भ्रमण टीम बनायी गयी हैं, जो घर-घर जाकर छोटे बच्चों को पोलिया ड्रॉप पिलाएंगी। इसके अलावा 246 ट्रांजिट टीम 75 मोबाइल टीम बनाई गई हैं। जिले में 1941 बूथ बनाए गए हैं। 20 मार्च से बूथ पर पोलियो ड्रॉप पिलाने का अभियान आरंभ होगा। 21 से 25 मार्च तक घर-घर ड्रॉप पिलाने का अभियान चलाया जाएगा। उसके बाद 28 मार्च को छूटे बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी।