मेरठ (ब्यूरो)। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। दसवीं की परीक्षा में मेरठ से 11 हजार और बारहवीं की परीक्षा में 12 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे। एनसीआर में एक बार फिर से कोरोना बढऩे की वजह से बोर्ड ने कोविड को लेकर सभी स्कूलों को दिशा निर्देश जारी किए है। हालांकि पहले अपनाई जा रही सख्ती में थोड़ी कमी की गई है। बोर्ड की ओर से प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है और जल्द ही केएल स्कूल प्रिंसिपल व सीबीएसई कोर्डिनेटर सुधांशु शेखर की ओर से केंद्रों की सूची भी जारी कर दी जाएगी।
50 फीसदी सिलेबस कवर
बोर्ड की ओर से स्टूडेंट्स व माता-पिता को सलाह दी गई है कि वह प्रवेश पत्र पर दिए गए नियमों को ध्यान से पढ़े ताकि परीक्षा में किसी तरह की परेशानी हो सकें। सीबीएसई टर्म टू परीक्षा में 50 प्रतिशत सिलेबस से सवाल पूछे जाएंगे। 50 प्रतिशत सिलेबस को टर्म वन की परीक्षा में कवर किया जा चुका है। अब परीक्षा के संबंध में सभी स्कूलों को कोर्डिनेटर द्वारा भी जानकारी दी गई है नियम बताए जा रहे हंै।
इन नियमों का करना होगा पालन
परीक्षा कक्ष में 12 की जगह अब 18 छात्रों को बैठने की अनुमति होगी।
सोशल डिस्टेसिंग और मॉस्क वाले नियम पहले जैसे ही है।
टर्म टू के प्रश्न पत्र अभिरक्षकों को भेजे जाएंगे।
जियो ट्रैगिंग जरुरी होगी।
तीन चरणों में वेरीफिकेशन किया जाएगा।
परीक्षा के दौरान सेंटर सुपरीटेंडेट परीक्षा के संचालन पर नजर रखेंगे पहले प्रिंसिपल द्वारा रखी जाती थी।
टर्म टू परीक्षा सुबह 10.30 से 12.30 तक यानि दो घंटे की होगी जबकि पहले यह परीक्षा तीन घंटे की हुआ करती थी।
छात्रों केंद्र पर आधा घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।
प्रश्नपत्र और आंसर शीट 10 बजे से मिलने लगेगी क्योंकि प्रश्नपत्र पढऩे के लिए 20 मिनट का समय दिया जाता है।
परीक्षा कक्ष में प्रवेश के लिए छात्रों को प्रवेश पत्र दिखाना होगा उस पर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर होने चाहिए।