159 टीम मरीजों को खोजने के लिए तैयार
35265 से अधिक मरीज टीबी के जनपद में हैं।
24049 मरीज सरकारी अस्पताल में हैं।
11216 मरीज प्राइवेट अस्पताल में है।
700 नए मरीज टीबी के पाए गए हैं जनवरी 2020 में नए
340 बच्चे अप्रैल से दिसंबर 2019 तक मिले है। 18 साल से कम उम्र के सभी बच्चे है।
500 रुपये प्रतिमाह टीबी के मरीजों को पोषण आहार के लिए मिलता है
70 प्रतिशत मरीज पुरुष जबकि 30 प्रतिशत मरीज महिलाएं हैं।
- 159 टीमों का गठन किया गया अभियान के तहत
- 3 सदस्य होंगे प्रत्येक टीम में
- 5 टीमों पर होगा एक सुपरवाइजर
Meerut। हारेगा टीबी-जीतेगा इंडिया के तहत 2025 तक देश से टीबी खात्मे को लक्ष्य सरकार ने रखा है। इसके तहत जिला टीबी विभाग टीबी के मरीजों को खोजने के लिए अभियान चलाएगा। 17 फरवरी से 28 फरवरी तक टीमें इसके लिए काम करेंगी।
कई इलाके चिह्नित
नयी बस्ती, लल्लापुरा, मलियाना, नगला बटटू , लिसाड़ी गेट, अशियाना कालोनी, नूर नगर , साबुन गोदाम शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र रोहटा ब्लॉक के रोहटा, पूठ ,सलारपुर, हर्रा, खिवाई
टीबी को खत्म करने को लेकर सरकार सभी प्रयास कर ही है। हारेगा टीबी-जीतेगा इंडिया के तहत 2025 तक टीबी को पूरी तरह से खत्म करना हैं। इसके तहत ही अभियान शुरु किया जा रहा है।
डॉ। एमएस फौजदार, जिला टीबी अधिकारी, मेरठ।