मेरठ (ब्यूरो)। सीबीएसई अब अपने टीचर्स को नई नई-नई चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाएगा। इसके लिए बोर्ड ने सभी सीबीएसई स्कूलों को पत्र भी जारी कर दिया है। जारी पत्र के अनुसार शिक्षण कार्य के दौरान अध्यापकों को रोजाना नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इन चुनौतियों से कैसे निपटा जाए। इसके लेकर शिक्षकों को हाइब्रिड ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसका शेड्यूल तैयार किया गया है। यह ट्रेनिंग ऑनलाइन पूरी कराई जाएगी।

सीबीएसई ने भेजा लिंक
सीबीएसई द्वारा इस टे्रनिंग के दौरान ट्रेनर शिक्षकों को आधुनिक तकनीक का उपयोग कर शिक्षण कार्य करने के टिप्स दिए जाएंगे। इसके लिए शिक्षकों को रजिस्ट्रेशन के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से स्कूलों में लिंक भेजा गया है। सीबीएसई ने इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट एजुकेशन एंड टेक अवंत कार्डे और ग्लोबल माइक्रोसॉफ्ट से अनुबंध किया है। इस अनुबंध के बाद ही शिक्षकों के लिए हाइब्रिड लर्निंग ट्रेनिंग का प्लान बनाया तैयार किया गया है।

शिक्षण कार्य के देंगे टिप्स
प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को आधुनिक तकनीक का उपयोग कर शिक्षण कार्य कराने के टिप्स भी दिए जाएंगे। शिक्षकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूवर्क पूरा करने के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इस दौरान टीचर्स को नया सीखने का मौका भी मिलेगा। हाइब्रिड लर्निंग पर विशेषज्ञ भविष्य में परामर्श के लिए उपलब्ध होगा। ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए लिंक सभी प्रतिभागियों को एक दिन पहले रजिस्ट्रेशन के समय प्रदान की गई ई-मेल आईडी पर दिया जाएगा।

एक बैच समाप्त
हाइब्रिड लर्निंग का एक बैच समाप्त हो चुका है। अब दूसरा बैच चार से आठ अप्रैल तक और नौ को टेस्ट, तीसरा बैच दो से छह मई तक और सात को टेस्ट, वहीं ग्रेजुएशन डे 28 मई को होगा।

कोट्स
सीबीएसई ने स्कूलों में शिक्षकों के लिए विभिन्न तरह की टे्रनिंग शुरू कर दी है। इससे टीचर्स को अपडेट करने का प्रयास किया जा रहा है।
अनिता त्रिपाठी, प्रिंसिपल, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल

स्कूलों में इस टे्रनिंग के जरिए शिक्षकों को आधुनिक तकनीक में आने वाली परेशानियों को दूर करना सिखाया जाएगा, ये बहुत ही सराहनीय प्रयास है।
संजीव अग्रवाल, प्रिंसिपल, बीएनजी

वैसे तो पब्लिक स्कूलों में टीचर्स अपडेट रहते है, लेकिन जब भी कुछ नए अपडेट आते हैं तो सीबीएसई टीचर्स को उसकी टे्रनिंग देता है।
एके दुबे, प्रिंसिपल, दीवान पब्लिक स्कूल

स्कूलों के पास लिंक आए हैं, टीचर्स द्वारा इसमें इंट्रस्ट लिया जा रहा है। इसके तहत शिक्षकों को टे्रनिंग देकर अपडेट किया जाएगा।
राहुल केसरवानी, प्रिंसिपल, मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल