मेरठ ब्यूरो। आईआईएमटी विवि में 4 से 9 अक्टूबर तक उच्च प्राथमिक विद्यालयों के टीचर्स के लिए डिजिटल लिट्रेसी, कोडिंग एवं कम्प्यूटेशनल थिंकिंग पाठयक्रम से संबधित ट्रेनिंग सेशन आयोजित हुआ। इसके समापन समारोह में प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट बांटे गए।

नई शिक्षा पद्धति को बताया

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में टीचर्स को नवीन शैक्षिक पद्धति डिजिटल लिट्रेसी, कोडिंग व्यवस्था एवं कम्प्यूटेशनल थिंकिंग के विषय में बताया गया। इस ट्रेनिंग में जिले के उच्च प्रा वि के 131 टीचर्स को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के प्रभारी सलमान मैगज और सहप्रभारी वत्सला पंवार रहे। प्रशिक्षण के समापन सत्र में डायट प्राचार्य मनोज कुमार आर्य ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों को बताया। उन्होंने कहाकि पाठ्य पुस्तकों में डिजिटल लिट्रेसी से सम्बन्धित पाठ्यक्रम से बच्चों को अवगत कराया जाए। जिससे विद्यार्थी भविष्य की चुनौतियों के लिए अपने आपको तैयार कर सकें

ये रहे मौजूद

प्रशिक्षण समापन के समय आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर गौरव त्यागी, मनोज कुमार, शिप्रा विश्नोई, विनिता सिवास रहे और प्रशिक्षण में प्रवक्ता धीरेन्द्र सिंह, डॉ अमित सिंह व कनिष्ठ सहायक विक्रान्त तोमर ने सम्मिलित रहे।