मेरठ ब्यूरो। गार्गी गल्र्स स्कूल में सीबीएसई की ओर से लर्निंग आउटकम्स और पेडागॉजी कार्यशाला हुई। इस कार्यशाला की मुख्य रिसोर्स पर्सन वंदना पांडे ने ब्लूम टैक्सनॉमी और लर्निंग आउटकम्स के विषय में ज्ञानवर्धक जानकारी दी। उन्होंने लर्निंग आउटकम से संबंधित विभिन्न प्रकार गतिविधिया कराई। विभिन्न क्रियात्मक गतिविधियों के माध्यम से सभी शिक्षकों ने लर्निंग आउटकम्स से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त की।
शिक्षण विधि समझाई
प्रिंसिपल ने इस प्रकार की कार्यशाला को सभी शिक्षकों के लिए उपयोगी बताया। प्रिंसिपल डॉ। वाग्मिता त्यागी ने रिसोर्स पर्सन वंदना पांडे का आभार जताया। उन्होंने कहा कि लर्निंग आउटकम्स व पेडागोजी कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों को अपनी शिक्षण विधि अधिक प्रभावशाली बनाने में सहायता मिलेगी।