मेरठ (ब्यूरो)। शिक्षक दिवस के अवसर पर पौहल्ली सरधना रोड स्थित महावीर विश्वविद्यालय मेंं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कॉलेज के सभी टीचर्स को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेरठ मण्डल के संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल, संस्थान के डायरेक्टर जनरल सतीश राघव, सीईओ डॉ। आशिष बालियान, डायरेक्टर एडमिन विक्रान्त यादव एवं एडमिन ऑफिसर अभिषेक कौशिक ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कविताएं और भजन सुनाए
कार्यक्रम में छात्रों के अनुरोध पर शिक्षकों द्वारा कविता, भजन, गाना आदि सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक ओंकार शुक्ल ने कहा कि अध्यापक राष्ट्र का निर्माता होता है।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर संस्थान के रजिस्ट्रार आशीष कुमार, आयुर्वेद विभागाध्यक्ष डॉ। सुभाष चौहान, फार्मेसी विभागाध्यक्ष डॉ। श्वेता गोयल, नर्सिंग विभागाध्यक्ष रमाकान्त शर्मा, विधि विभागाध्यक्ष आरती सिंह, शिक्षा विभागाध्यक्ष विनोद कोठारी, डॉ। अनुपम सिंह, डॉ। केपी सिंह समेत सभी छात्र उपस्थित रहे।