मेरठ (ब्यूरो)। केएल इंटरनेशनल में नई शिक्षा नीति को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य वक्ता दीपाली सिंह ने एनसीएफ पर आधारित एनईपी 2020 पर चर्चा की।

नियमों की दी जानकारी
उन्होंने टीचर्स को आठवीं तक में लागू एनईपी के नियमों व उससे जुड़ी जानकारी के बारे में बताया। उन्होंने विशेष रूप से एकीकृत शिक्षा, स्वयं करके सीखना, मूल्यांकन कार्य व 21वीं सदी के कौशल पर शिक्षकों का ध्यान केंद्रीत किया। ताकि इनके उपयोग से क्लास को और भी अधिक रोचक व नवीन बनाया जा सके।

सवालों का दिया जवाब
मौके पर दीपाली ने शिक्षकों को बड़े ही रोचक तरीके से पढ़ाने के तरीके बताए, इसके अलावा विविध गतिविधियों का प्रयोग करना भी सिखाया। इसके बाद टीचर्स ने इस विषय से संबंधित जुड़े कंफ्यूजन को दूर किया। टीचर्स अपने विभिन्न सवालों का जवाब भी लेकर संतुष्ट भी हुए।

टीचर्स को जागरुक किया
इस मौके पर प्रिंसिपल सुधांशु शेखर ने सभी टीचर्स को नई शिक्षा नीति के नियमों को अपनाने व उनके बारे में अधिक से अधिक जानने के लिए जागरुक किया। अंत में प्रिंसिपल सुधांशु शेखर ने दीपाली का धन्यवाद किया।