मेरठ ब्यूरो। तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता में उप्र की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस टीम में मेरठ के तीन खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर उप्र टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप के विजेता खिलाडिय़ों का जिला मेरठ ओलिंपिक संघ द्वारा सम्म्मान किया गया।
तीन खिलाडिय़ों ने जीते पदक
इस प्रतियोगिता की जानकारी के लिए थापर नगर स्थित एस्ट्रोन पब्लिक स्कूल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए मेरठ ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष पवन गोयल ने बताया कि 31 मई से 2 जून को ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप-2023 का आयोजन राष्ट्रीय संस्था कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान मे तालकटोरा इंडोर स्टेडियम नई दिल्ली किया गया था। जिसमे देश के लगभग सभी राज्य दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, बिहार, पश्चिम बंगाल, जम्मू- कश्मीर, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ आदि से 2500 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश ने 11 स्वर्ण, 6 रजत तथा 13 कांस्य पदक अर्जित कर ओवरऑल तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिसमे अपने जिले मेरठ से कुल तीन खिलाडिय़ों को उतर प्रदेश राज्य का मान बढ़ाने का श्रेय हासिल हुआ। इन खिलाडिय़ों को जिला मेरठ ओलिंपिक संघ की ओर से अध्यक्ष पवन गोयल ने प्रशस्ति पत्र व् ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया। इनके प्रशिक्षक शिहान अमित गुप्ता, दिलीप कश्यप, सुनील कुमार व दिनेश कोहली को भी बधाई दी।
मलेशिया में प्रतिभा दिखाएंगे मेरठ के खिलाड़ी
इस दौरान उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के महासचिव शिहान अमित गुप्ता ने एक और महत्वपूर्ण जानकारी दी कि जिला मेरठ के दो खिलाडी निमित गुप्ता और शिवांश वशिष्ठ 21 जून को मलेशिया मे आयोजित होने वाली अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए अपने कोच शिहान अमित गुप्ता व शिहान सुनील कुमार के साथ रवाना होंगे।