मेरठ (ब्यूरो)। जागृति विहार स्थित अमेरिकन किडज़ व स्कॉलर्स एकेडमी मे शुक्रवार को अर्थ डे मनाया गया। स्कूल में प्रत्येक क्लास के सभी बच्चों ने पौधारोपण किया। बच्चों को पिछले वर्ष अर्थ डे पर अपने द्वारा लगाए हुए पौधों को बड़ा होते देखकर बहुत हर्ष हुआ। मौके पर बच्चों ने पेपर बैग बनाए तथा प्रण लिया कि प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करेंगे। प्रिंसिपल आंचल कौशिक ने बच्चों को हरियाली का संदेश दिया।
जल का संरक्षण है जरूरी
प्रिंसिपल आंचल ने बच्चों को जल व ऊर्जा संरक्षण का संदेश संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जल व ऊर्जा को बचाना जरुरी है। हमें पृथ्वी को बचाना है तो पेड़ लगाने होंगे और इन पेड़ों को सुरक्षित भी रखना होगा। उन्होंने कहा हम हर साल पौधरोपण करते हैं, लेकिन उनको लगाकर भूल जाते हैं, जबकि हमें उनका अपने बच्चों की तरह ख्याल रखना होगा ताकि हम अपनी पृथ्वी को और खुद को सुरक्षित रख सके। इस वर्ष भी बच्चों ने हर साल कि तरह अपने पौधों पर अपनी कक्षा का नाम लिख कर रखा जिससे अगले वर्ष फिर वे अपने द्वारा लगाए हुए पौधों को देखकर खुश हो सकें।
लघु नाटिका से मन मोहा
इसके बाद प्राइमरी के बच्चों ने अर्थ डे पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। वहीं बच्चों ने टू प्लास्टिक का सन्देश दिया।प्राइमरी विंग मे बेस्ट ऑफ रीसाइकिलिंग तथा अर्थ डे कलरिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टीचर प्रियंका श्रीवास्तव ने बच्चों को बताया कि हमें प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए बल्कि कागज के बैग का प्रयोग करना चाहिए। ताकि हम खुद को व पृथ्वी दोनों को प्लास्टिक के दुष्परिणामों से बचा सकें।
ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन प्रियंका एवं सिमरन दुआ ने किया। इस अवसर पर राखी, प्रकृति, रितिका, आकांशा, आस्था, रुपाली व अन्य अध्यापिकाओ का सहयोग रहा।