मेरठ (ब्यूरो)। आरजी की प्रिंसिपल प्रो। निवेदिता मलिक के संरक्षण में स्टूडेंट लाइब्रेरी एनरिचमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में संयोजिका प्रो। पूनम लखनपाल एवं प्रो। ममता उपाध्याय ने बताया कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य छात्राओं को लाइब्रेरी की समस्त प्रक्रियाओं से- जैसे पुस्तकों को कैटलॉग और कंप्यूटर के माध्यम से खोजना, इशू कराना, इनफ्लिबनैट, डेलनेट से पुस्तकें पढऩा, रेयर बुक्स की स्कैन कॉपियों को देखना, लाइब्रेरी के विभिन्न कॉर्नर जैसे-भारतीय ज्ञान परम्परा, कॉम्पीटीशन की किताबें, करियर कॉर्नर, वैकेंसी डिस्प्ले बोर्ड आदि के बारे में बताया।
छात्राओं को दीं टिप्स
इसके साथ ही लाइब्रेरी की फोटो स्टेट, कंप्यूटर पर पढऩे की सुविधा, रीडिंग रूम, जरनल रूम इत्यादि के बारे में भी बताया गया। लाइब्रेरियन सनमेक कुमार ने छात्राओं को इसकी जानकारी दी। इस समय कॉलेज के विभिन्न विभागों की शिक्षिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित रहीं। समस्त कार्यक्रम को विभागानुसार छ-दिनों में बांटा गया है। सोमवार को संस्कृत, हिंदी, एजुकेशन और दर्शन विभाग की छात्राओं ने यह जानकारी हासिल की। लाइब्रेरी कमेटी की इंचार्ज प्रो। अंजुला राजवंशी ने छात्राओं को लाइब्रेरी में पढऩे की प्रेरणा दी।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर प्रो। पूनम लखनपाल, प्रो। ममता उपाध्याय, प्रो। अमिता शर्मा, प्रो। अपर्णा वत्स, डॉ। पूनम लता सिंह, प्रो। सुनीता, डॉ। अनुपमा सिंह आदि मौजूद रहीं।