मेरठ ब्यूरो। महावीर यूनिवर्सिटी के शिक्षा विभाग में विश्व विरासत सप्ताह के मौके पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। डीन प्रो। डॉ। शिवपाल सिंह ने स्टूडेंट्स को विश्व विरासत के बारे में बताया। साथ ही विश्व सांस्कृतिक विरासत एवं पुरातत्व धरोहर के विषय में जानकारी प्रदान की।
मीनू रहीं अव्वल
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सांस्कृतिक धरोहर और पहचान को समझाने के लिए प्रेरित करना था। ताकि वे अपने इतिहास और संस्कृति के महत्व को जाने और उसे संजोकर रखें। यह कार्यक्रम छात्रों के बीच पुरातत्व धरोहर के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास हैं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बीए- बीएड की मीनू प्रथम रहीं।