मेरठ (ब्यूरो)। सीसीएसयू के सर छोटूराम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी में सेमिनार आयोजित हुई। इसमें गूगल डेवलेपर ग्रुप के तहत तकनीकी विशेषज्ञ पहुंचे। इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघल, फैसिलिटेटर डॉ। गौरव त्यागी, निधि भाटिया और डॉ। एओ केपी सिंह ने छात्रों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

अधिक सक्रिय रहें
संस्थान के निदेशक प्रो। नीरज सिंघल ने कहाकि छात्र तकनीकी क्षेत्र में और अधिक सक्रियता से भाग लें। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे। इसमें जीडीजी द्वारा एक एआई से संबंधित कार्यशाला भी आयोजित की गई। इसमें वांग ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। उन्होंने छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न पहलुओं और उसके अनुप्रयोगों के बारे में बताया। यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी रही। उन्होंने एआई तकनीक के बारे में व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया।

करियर में मददगार
उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीकी नवाचारों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व के बारे में बताया। गौतम ने बताया कि कैसे ये तकनीक भविष्य में उनके करियर के लिए मददगार साबित हो सकती हैं। उनका उत्साह और ज्ञान छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बना। कार्यक्रम की एंकरिंग सरगम ने की। इस दौरान आश्वि और सह-आयोजक अरुण, अभिषेक, तीरथ, नवीन, आदित्य, गौतम, जय, शिवांश, सूर्यान्श, आर्या, आकांक्षा, और अंकिता आदि मौजूद रहे।