मेरठ ब्यूरो। देशभर में बालिका सुरक्षा के लिए विख्यात मिशन प्रहार अभियान के संस्थापक लेजेंडरी ग्रैंड मास्टर शिफूजी शौर्य भारद्वाज ने कन्या गुरुकुल चोटीपुरा में छात्राओं को आत्मरक्षा के प्रभावी उपाय सिखाए। गुरुकुल में मिशन प्रहार प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह था। इस दौरान छात्राओं ने अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पैन-पैंसिल, हाथ का कड़ा, आईकार्ड आदि प्रतिदिन प्रयोग की जाने वाली चीजों से प्रहार कर अपनी सुरक्षा के दांवपेंचों का प्रदर्शन किया। समारोह में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों व अभिभावकों ने बालिकाओं के इस प्रदर्शन को सराहा। इस दौरान माध्यमिक शिक्षक विधायक हरिसिंह ढिल्लो, शशि जैन, विभा श्रीवास्तव एवं वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति राजीव त्यागी मौजूद रहे।

सक्षम होने की सीख दी
कार्यक्रम के दौरान शशि जैन ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया। साथ ही आगे बढऩे की प्रेरणा दी। वहीं, राजीव त्यागी ने कहाकि हमें हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनानी है, क्योंकि भीड़ व्यक्ति को शक्ति तो प्रदान करती है परंतु उसकी पहचान छीन लेती है। हमें अपनी जमीन और अपना आकाश स्वयं ही बनाना है। आत्मनिर्भर बनना है। आचार्या डॉ।सुमेधा ने अतिथियों का धन्यवाद किया और ग्रैंडमास्टर शिफूजी शौर्य के मिशन प्रहार अभियान की सराहना की।