मेरठ (ब्यूरो)। मवाना रोड स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में अनुशासन समिति का गठन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन विष्णु शरण उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के डायरेक्टर अजय बंसल ने की।

गरिमा बनाए रखने की शपथ
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से की गई। इसके बाद, स्कूल कैप्टन के रूप में आस्था, पान और नितिन कुमार को चुना गया। सभी चयनित सदस्यों को पद की गरिमा बनाए रखने और कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा से करने की शपथ दिलाई गई।

छात्रों को शुभकामनाएं दीं
इस कार्यक्रम में सभी अध्यापकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चेयरमैन विष्णु शरण ने अनुशासन समिति के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने छात्रों को अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का महत्व समझाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अनुशासन ही प्रगति की कुंजी
कार्यक्रम के समापन पर डायरेक्टर अजय बंसल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और अनुशासन के पालन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि अनुशासन ही प्रगति की कुंजी है। उन्होंने छात्रों को भविष्य में इसी प्रकार अनुशासन का पालन करने और प्रगति पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सोनिका चितौडिय़ा ने बखूबी किया।