मेरठ (ब्यूरो)। हम रोजाना दिन में कई तरह की भूमिकाएं निभाते हैं। मगर उन्हें स्टेज पर दोहराना अभिनय है जो बेहद मुश्किल होता है। विश्व थिएटर दिवस पर छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ। रविंद्र प्रताप राणा ने कहा कि पत्रकारिता विभाग में छात्रों को अभिनय क्षमता भी सीखनी चाहिए। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।
छात्रों ने की एक्टिंग
इस अवसर पर स्कूल ऑफ मीडिया फिल्म्स एंड टेलीविजन स्टडीज में मोनोलॉग प्रतियोगिता आयोजित की गई। विभाग के सभी छात्रों ने अपने पसंदीदा सिने अदाकारों के डायलॉग को अपने ही अंदाज में पेश किया। प्रथम वर्ष की छात्रा अनु भारद्वाज ने पहला स्थान, शिवम सिंह ने दूसरा स्थान व विशाल ने तीसरा स्थान जीता।
थिएटर के बारे में दी जानकारी
स्कूल ऑफ मीडिया फिल्म्स एंड टेलीविजन स्टडीज के विभागाध्यक्ष विशाल शर्मा ने भी उनकी स्वांगशाला में एक प्रस्तुति को छात्रों के सामने पेश किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को थिएटर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब युवा थिएटर के प्रति अधिक जागरूक करने की बहुत आवश्यकता है। इसको हमें मिलकर ही करना होगा। थिएटर की अहमियत को हमें खुद भी जानना होगा और युवाओं को भी बनाना होगा।
छात्रों को उत्साहित किया
डीन डॉ। रविंद्र प्रताप राणा ने छात्रों को अभिनय की क्षमताओं की सराहा। उन्होंने अभ्यास के जरिए मांझने की अपील की। कार्यक्रम संचालक असिस्टेंट प्रोफेसर सचिन गोस्वामी व निर्णायक डॉ। पृथ्वी सेंगर रहीं। डॉ। नरेंद्र कुमार मिश्रा, अमित राय, विभोर गौड़, निशांत सागर ने कार्यक्रम में सहयोग दिया।