मेरठ ब्यूरो । सीसीएसयू के एग्जाम और नेट एग्जाम के पेंच में स्टूडेंट्स फंस गए है। वो यह सोच रहे हैं कि मेन एग्जाम दे या फिर अपने सेकेंड और फोर्थ सेमेस्टर के एग्जाम दें। दरअसल यूनिवर्सिटी में एनईपी प्रोग्राम के तहत एमए सोशलोजी और हिंदी के स्टूडेंट्स का पेपर और नेट का एग्जाम एक ही दिन पड़ रहा है। इसको लेकर स्टूडेंट लीडर अक्षय बैंसला और अमित ने ट्विटर के जरिए सीसीएसयू और वीसी के एकाउंट पर समस्या को टैग किया है।
एग्जाम की डेट बदलने की मांग
स्टूडेंट्स इस सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाते हुए 17 जून के सभी एग्जाम को किसी दूसरी डेट पर करवाने की मांग की है। उनके अनुसार 17 जून को नेट का एग्जाम है, ऐसे में उनको इनमें से कोई एक एग्जाम छोडऩा होगा जो उनके भविष्य के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। इसलिए यूनिवर्सिटी को इस डेट को बदलना होगा। ऐसे करीब 13 हजार स्टूडेंट्स है जिनका एग्जाम है।
लेटर भी लिखा है
केवल सोशल मीडिया पर ही यह समस्या साझा नहीं हुई है बल्कि अक्षय इस मामले में परीक्षा नियंत्रक से भी मिले है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक अश्वनी कुमार का कहना है कि वो आज यानि बुधवार को इस मामले कुछ फैसला लिया जाएगा।
हमें है परेशानी
मेरा सेकेंड सेमेस्टर का पेपर है, इसके साथ ही नेट का भ्ीा एग्जाम है। यह बहुत ही बड़ी टेंशन है कौन सा एग्जाम दूं और कौन सा नहीं।
वंशिका
नेट एग्जाम के दिन ही यूनिवर्सिटी का भी एग्जाम है, दो एग्जाम एकसाथ क्लैश कर रहे हैं। ये बहुत गलत हुआ।
तप्वल
दोनों ही एग्जाम मेरे लिए जरुरी है, लेकिन यूनिवर्सिटी स्तर से इसकी डेट बदल जाए तो सही रहेगा।
सिमरन
एग्जाम की डेट तो यूनिवर्सिटी को बदलनी होगी, ताकि हमारी टेंशन दूर हो, वरना काफी है जिनको एग्जाम छोडऩा पड़ेगा।
तनु