मेरठ (ब्यूरो)। कॉलेजों की लापरवाही का खामियाजा अब छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। कई वीसी के आदेशों के बाद भी कॉलेजों ने प्रैक्टिकल के माक्र्स को अपलोड नहीं किया है। ऐसे में एनईपी के तहत बीए, बीएससी, बीकॉम फस्र्ट व थर्ड सेमेस्टर दिसम्बर 2022 के आठ कॉलेजों का रिजल्ट रुका है। दरअसल, अधूरी डिटेल होने से यूनिवर्सिटी ने अभी रिजल्ट घोषित नहीं किया है। ऐसे में छात्रों के भविष्य पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इन कोर्स का रुका रिजल्ट
एनईपी के तहत बीए, बीएससी, बीकॉम फस्र्ट व थर्ड सेमेस्टर दिसम्बर 2022 का आठ कॉलेजों का रिजल्ट आंतरिक, प्रैक्टिकल परीक्षा के नम्बरों की कमी के चलते रोका गया है क्योंकि अधूरें रिजल्ट के चलते घोषित नहीं हो पा रहा है।

कॉलेजों को दिए निर्देश
बीते दिनों सीसीएसयू के रजिस्ट्रार ने कॉलेजों को प्रैक्टिकल के माक्र्स जल्द से जल्द अपलोड करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि यदि माक्र्स अपलोड नहीं हुए तो रिजल्ट जारी नहीं हो सकेगा। इससे छात्रों को अगली क्लास में एडमिशन लेने में दिक्कत होगी। वे एडमिशन के लिए अप्लाई नहीं कर सकेंगे। अगर लेटलतीफी होती है तो कॉलेजों के प्रिसिंपल्स की जिम्मेदारी होगी। ऐसे में करीब 15 हजार स्टूडेंट्स का रिजल्ट अधूरा है। इससे छात्रों की परेशानी बढ़ गई है।

40 कॉलेजों का रिजल्ट जारी नहीं
यूनिवर्सिटी ने विषम सेमेस्टर दिसम्बर 2022 की प्रैक्टिकल व इंटरनल परीक्षा समय पर कराने के लिए परीक्षकों के पैनल प्र्रेषित कर दिए, लेकिन 40 कॉलेजों ने अभी तक नम्बरों को ऑनलाइन अपलोड नहीं किया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन 10 अप्रैल, 20 अप्रैल, 19 मई, 27 मई, तीन जून, 20 जून को आदेश जारी कर चुका है। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी में आकर शीघ्र रिजल्ट घोषित करने का दवाब बना रहे हैं।

आठ कॉलेजों ने अंक नहीं दिए
आठ कॉलेजों ने बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स फस्र्ट, थर्ड सेमेस्टर दिसम्बर 2022 के इंटरनल व प्रैक्टिकल एग्जाम के अंक नहीं दिए है।

हमारा एनईपी के तहत बीए चल रहा है, रिजल्ट न आने की वजह से परेशानी हो रही है। अगली क्लास में एडमिशन लेना है टेंशन हो रही है।
रीमा

यूनिवर्सिटी और कॉलेज सभी में कुछ न कुछ गड़बड़ होती रहती है। यह स्टूडेंट्स के भविष्य से खिलवाड़ करते हैं, इनको कोई परवाह नहीं है।
एकता

रिजल्ट को लेकर पहले भी कई दिक्कतें आ चुकी है। कभी गलत रिजल्ट देना कभी नंबर की जगह एबसेंट ये तो रोज का ही काम है।
हर्षिता

स्टूडेंट्स के भविष्य से कोई खिलवाड़ करें यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में कॉलेजों को तीन दिन का समय दिया गया है।
धीरेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार सीसीएसयू