मेरठ (ब्यूरो)। शहीद मंगल पांडे पीजी कालेज में सोमवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का समापन किया गया। प्राचार्य प्रो। अंजू ङ्क्षसह ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा सड़क सुरक्षा सतत अभियान है। सभी को निरंतर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना है। उन्होंने कहा कि सड़क पर आजकल बहुत सी दुर्घटनाएं हो रही है जो हमारी सावधानी हटने के कारण हो रहे हैं। हम सड़क सुरक्षा के नियमों को बिल्कुल भी नहीं अपना रहे हैं। हेलमेट न पहनना और गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट न लगाना, रॉंग साइड पर वाहन चलाना, डिं्रक करके वाहन चलाना और वाहन चलाते समय फोन पर बात करना यह सभी सड़क दुर्घटना के कारण होते है। उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास के लोगों को भी इन सभी को लेकर चर्चा करनी चाहिए और सावधानियों के बारे में बताना चाहिए।
जागरुकता का संदेश दिया
इस अवसर पर सभी स्टूडेंट्स ने जागरूकता के संदेश देते हुए विभिन्न स्लोगन भी लिखे। सभी ने इसको लेकर लोगों को जागरूक करने की शपथ ली। इसके साथ ही अपने आस पास एवं घर परिवार के लोगों को जागरूक करने के लिए स्लोगन तैयार किए। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ.गौरी ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा के सामान्य नियमों की जानकारी दी।
ट्रैफिक रूल्स बताए
उन्होंने बताया कि कोई भी वाहन चलाते समय किन नियमों का पालन करना है, ड्राइविंग लाइसेंस किसको मिल सकता है किसको नहीं। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न कॉलेजों में यह अभियान चलाया जा रहा है ताकि युवाओं को जागरुक किया जा सकें। इस अवसर पर डॉ.अमित कुमार, डॉ। राजीव कुमार, डॉ। डेजी वर्मा और डॉ। शरद पंवार भी उपस्थित रहे।