मेरठ। सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशिका डॉ। हिमानी अग्रवाल, प्रिंसिपल एनपी सिंह, कॉर्डिनेटर मीनू कपूर, कनिका कपूर एवं विनी दयाल ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के लिए आयोजित मनोरंजक खेलों और दौड़ प्रतियोगिताओं से हुई, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

विभिन्न योगासन किए

छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों ने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य हेतु विभिन्न योगासन किए। नौवीं से बारहवीं कक्षा के खिलाडिय़ों के बीच वॉलीबॉल और बास्केटबॉल मैच आयोजित किए गए। जिसमें छात्रों ने अनुशासन, टीम भावना और खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल एनपी सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक हैं, इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के शिक्षकों सतीश कुमार यादव, अनुज शर्मा, शर्मिला, अब्दुल नईम, सल्तनत, शुभम पंत और विकास का विशेष योगदान रहा।