मेरठ (ब्यूरो)। शहर के सर्कुलर रोड स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में जनरल नॉलेज, मैथ्स और साइंस ओलंपियाड आयोजित किया गया। इसमें कक्षा से छह से आठ तक बच्चों ने जनरल नॉलेज और नौंवी और दसवीं तक के छात्रों ने मैथ्स और साइंस ओलंपियाड में भाग लिया।
200 छात्रों ने भाग लिया
मेरठ के अलग अलग स्कूलों के लगभग दो सौ स्कूली बच्चों ने इसमें प्रतिभाग किया। स्कूल निदेशिका डॉ। हिमानी ने बताया कि ओलंपियाड का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मानसिक रूप से तैयार करना है।
ये रहे मौजूद
प्रधानाचार्य एनपी अवस्थी, उप प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी, मीनू कपूर, वर्षा अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।