मेरठ ब्यूरो। ज्योतिषाचार्य प्रो। पवन सिन्हा के पावन चिंतन धारा आश्रम और सीसीएसयू के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल ने संयुक्त रूप से पौधरोपण किया। इस दौरान 50 पौधे पौधे रोपे गए। इसमें पीपल, जामुन, सहजन, शीशम, नीम आदि के पौधे थे। संस्थान के हर एक स्टूडेंट्स ने पौधरोपण किया। साथ ही छात्रों ने पौधों के रखरखाव का संकल्प लिया।

छात्रों को प्रमाण पत्र बांटे

पौधारोपण में सहभागी हुए सभी स्टूडेंट्स को पावन चिंतन धारा आश्रम की ओर से प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर सभी को पौधों का महत्व बताया गया। उद्यान अधिकारी प्रो। जितेंद्र ढाका ने कहा कि पौधे हमारे जीवन का बड़ा हिस्सा है, उनके बिना हमारा जीवन अधूरा है। पर्यावरण को बचाने से लेकर छाया, फल, फूल ऑक्सीजन, सब्जियां और औषधियां हमें अपनी जरूरत की सभी चीजें पौधों से ही मिल जाती है। इसलिए पौधे अवश्य लगाए। पौधरोपण का संकल्प लिया

पत्रकारिता विभाग के निदेशक प्रो। प्रशांत कुमार ने कहा कि पौधे लगाने से हमें पर्यावरण व जीव जंतु सभी को फायदा है। पौधे ही है जिनसे हमें ऑक्सीजन मिलती है। पौधों से ही प्रकृति का संतुलन बना रहता है। लेकिन आज हम सभी पौधों को पेड़ों को काटकर इनको नष्ट करके प्रकृति को असंतुलित करने का काम कर रहे हैं, हमें चाहिए कि अधिक से अधिक पौधे लगाए और उनको जीवित रखने की जिम्मेदारी भी निभाए। इसके बाद उन्होंने सभी को पौधे लगाने व उनको जीवित रखने का प्रण दिलाया। डॉ। मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमें आज जरूरत है कि हम खुद तो अपनी जिम्मेदारी निभाए, आसपास के लोगों को भी पौधों को जीवित रखने के लिए जागरूक करे।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर उद्यान अधिकारी प्रो।जितेंद्र ढाका, प्रो।अशोक कुमार, तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रो। प्रशांत कुमार, डॉ। मनोज कुमार श्रीवास्तव, पावन चिंतन धारा आश्रम की ओर से ज्ञानेंद्र सिंह व उनकी टीम, लव कुमार, बीनम यादव, मितेंद्र कुमार गुप्ता, ज्योति वर्मा, राकेश कुमार, उपेश दीक्षित आदि मौजूद रहे।