मेरठ ब्यूरो। तीन दिन से चल रहे इस मामले पर स्टूडेंट्स ने शुक्रवार को भी हंगामा किया। इसके बाद वीसी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित क्रीड़ा छात्रावास का नाम श्री राजेश पायलेट के नाम पर रखा गया था। उसे बाद में यूनिवर्सिटी ने परीक्षा केंद्र बनाकर उसका नाम राजेश पायलट क्रीडा छात्रावास विश्वविद्यालय परिसर परीक्षा केंद्र कर दिया था। इसके बाद अब यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा केंद्र को कांशीराम शोध पीठ में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं अब उसके स्थान पर योग विज्ञान विभाग शुरू कर दिया। जबकि कुछ समय पूर्व विभाग के बाहर लगे राजेश पायलट नाम के बोर्ड को हटाकर योग विज्ञान विभाग के नाम का बोर्ड लगा दिया।

बोर्ड हटाने पर भडक़े छात्र

इसके अलावा भी यूनिवर्सिटी में अन्य जगह भी दिशा सूचक बोर्ड पर भी योग विज्ञान विभाग लिख दिया गया तीन दिन पूर्व विभाग के ऊपर लगे राजेश पायलट क्रीडा छात्रावास के पुराने बोर्ड को हटाने पर छात्र भडक़ गए और यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ऑफिस में हंगामा कर दिया।

बढ़ रहा हंगामा

यूनिवर्सिटी द्वारा शुक्रवार को हंगामा बढ़ता देख आनन-फानन में भवन के ऊपर व बाहर राजेश पायलट के नाम से बोर्ड लगा दिए गए। इसके बाद छात्र फिर वीसी ऑफिस पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कई घंटे तक हंगामा किया। इसके बाद कुलपति प्रो।संगीता शुक्ला ने आकर छात्रों को शांत किया।

वीसी ने सुनीं समस्याएं

वीसी ने छात्रों की समस्याओं को सुना। छात्रों ने कहा कि यूनिवर्सिटी परिसर के उस भवन का नाम श्री राजेश पायलट भवन योग विज्ञान विभाग रखा जाए। यूनिवर्सिटी में लगे योग विज्ञान विभाग के दिशा सूचक बोर्ड पर भी राजेश पायलट भवन योग विज्ञान विभाग लिखा जाए।

वीसी ने आश्वासन दिया

कुलपति ने छात्रों को आश्वासन दिया कि आज योग विज्ञान विभाग लिखें दिशा सूचक बोर्ड पर प्रत्येक जगह राजेश पायलट भवन योग विज्ञान विभाग लिख दिया जाएगा।उस भवन का नाम भी श्री राजेश पायलट भवन योग विज्ञान विभाग कर दिया जाएगा। जिससे बाद सभी छात्र धरने से उठे। मौके पर अक्षय बैंसला, वरुण सिरोहा, विशाल बसोया, विभोर बैसला, अभिषेक राना, गौरव भाटी, राजा गुर्जर, प्रियांशु बैसला आदि छात्र मौजूद रहे।