मेरठ ब्यूरो। ज्ञान अन्वेषण के छात्र अभिषेक ने 662 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक 4180 लाकर संस्था व अपने शहर का मान बढ़ा दिया। संस्था की छात्रा खुशी धीमान 644 अंक के साथ ऑल इंडिया रैंक 8748, पीयुष प्रताप सिंह ने 622 अंक ऑल इंडिया कैटेगरी रैंक 362, सना ने 626 अंक के साथ 15551 रैंक अैार मानवेन्द्र 965 रैंक प्राप्त की। इसके अतिरिक्त शुभा, श्रेया, आशीष, आदि अनेक बच्चों ने नीट 2023 परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया।
अब दिख रहा सुधार
ज्ञान अन्वेषण संस्था के संचालक आरडी सरन ने बताया कि छात्रों में काफी सुधार हुआ है। अभी तक ऐसी प्रतियोगी परीक्षा में दूसरे शहरों के बच्चे अच्छी रैंक लाते थे। परन्तु अब इसके विपरीत अपने शहर मेरठ में भी शिक्षा की अलख जगी है।
दीवान पब्लिक के छात्र
नीट 2023 की परीक्षा में दीवान पब्लिक स्कूल के पांच छात्रों ने सफलता का परचम फैलाया है। इनके नाम वंश कंसल, निकिता सिरोही, अनमोल गोयल, खुशी चौधरी, उन्नति भारद्वाज है। पेरेंट्स और स्कूल को गौरवान्वित करने वाले इन छात्रों को विद्यालय निदेशक एच। एम। राउत ने बधाई दी।