मेरठ (ब्यूरो)। दीवान वीएस इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा नोएडा स्थित एचसीएल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बबलू कुमार, नीरज शर्मा तथा अरुण कुमार मुख्य रूप से संस्थान की तरह से उपस्थित रहे।
एचसीएल के बारे में दी जानकारी
इस दौरान संस्थान की निदेशक डॉ। शिल्पी बंसल ने एचसीएल के बारे में थोड़ा विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शिव नादर एचसीएल समूह और शिव नादर फाउंडेशन के संस्थापक हैं। वे एचसीएलटेक के बोर्ड के मानद अध्यक्ष और रणनीतिक सलाहकार भी हैं, जो 60 देशों से 219,000 से अधिक पेशेवरों के साथ 13.4 बिलियन डॉलर का वैश्विक संगठन है। नादर को भारत में कंप्यूटिंग और आईटी उद्योग के अग्रदूतों में से एक होने का श्रेय दिया जाता है। उनके मार्गदर्शन में एचसीएल ने 45 से अधिक वर्षों तक बदलते आईटी परिदृश्य की लहरों पर सवारी करना जारी रखा है और 1976 से हर तकनीकी क्रांति में सबसे आगे रहा है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर कार्यकारी निदेशक कर्नल डॉ। नरेश गोयल, इंजीनियरिंग कॉलेज निदेशिका डॉ। शिल्पी बंसल एवं कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ। योगेश कुमार शर्मा ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।